प्रमोद कुमार/कैमूर। जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दो दिन से लापता एक महिला का शव उसी के घर की छत पर एक कमरे में प्लास्टिक के बोरे में बरामद किया गया है। मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच-19 स्थित बरेज गांव का है, जहां सोमवार सुबह दुर्गंध आने पर परिजनों को इस बात की जानकारी हुई।

सफाई के दौरान मिला बोरे में बंद शव

बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह जब घर की सफाई की जा रही थी, तभी छत पर बने एक कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी। जब परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि एक प्लास्टिक के बोरे से बदबू आ रही है। बोरा खोला गया तो अंदर एक महिला का शव ठूंसकर रखा गया था और वहां खून के धब्बे भी पाए गए।

मृतका की पहचान चांदनी देवी के रूप में

मृतका की पहचान चांदनी देवी (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है जो कुदरा थाना क्षेत्र के जरुहा गांव निवासी प्रजापति मिश्रा की पत्नी थीं। दंपती बरेज गांव के पास एक किराए के घर में रह रहे थे।शनिवार को चांदनी अचानक लापता हो गई थीं जिसकी सूचना पति ने मोहनिया थाने में दी थी।

पति ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप

मृतका के पति प्रजापति मिश्रा ने बताया कि उन्होंने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। मिश्रा के मुताबिक पुलिस ने कहा कि तुम्हारी पत्नी बदचलन थी खुद भाग गई होगी। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने पुलिस को मोबाइल नंबर समेत कई सुराग भी सौंपे थे लेकिन जांच नहीं की गई।

पुलिस और एफएसएल टीम कर रही है जांच

घटना की सूचना मिलने पर मोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। शव को छुपाने के लिए प्लास्टिक के बोरे का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया है और हर एंगल से जांच की जा रही है।