रणधीर परमार, छतरपुर। कहते हैं जब ऊपर वाला देता है तो छप्पड़ फाड़ के देता है। इस बार एक गरीब कलाकार को रात ढाई बजे आए कॉल ने उसकी किस्मत बदल दी, क्योंकि इस बार कॉल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया था और उसके बाद अमित धुर्वे की किस्मत बदल गई और ऐसी बदली कि गांव में कार्यक्रम करने वाले को अब देश और दुनिया में कार्यक्रम का ऑफर मिल रहे है।

अमित धुर्वे की किस्मत बागेश्वर महाराज ने बदल दी

बेहद गरीबी में पले बढ़े और बचपन में ही अपनी मां को को देने वाले अमित धुर्वे अपना जीवन यापन हारमोनियम सुधारने और छोटे-मोटे ग्रामीण कार्यक्रमों में जैसे भजन और गाना गाकर चलाते हैं। कभी ट्रेन तो कभी छोटे मोटे कार्यक्रम में भजन और गाना गाकर अपना जीवनयापन चलाने वाले अमित धुर्वे की किस्मत बागेश्वर महाराज ने बदल दी है। अमित को अब कनाडा में भी गाने का ऑफर मिल गया है, और यह सब कुछ उसे एक फोन कॉल की वजह से हुआ, जिसे खुद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लगवा कर उससे बात की थी।  

 रात 2:30 बजे अमित धुर्वे को आया बाबा बागेश्वर का कॉल  

दरअसल बागेश्वर महाराज ने एक भजन सुना और उसके बाद बागेश्वर महाराज ने अपने सेवादार को कहा कि इस व्यक्ति से मेरी बात तुरंत कराओ। आनन-फानन में रात को 2:30 बजे अमित धुर्वे को कॉल लगाया गया। अमित धुर्वे को यह बताया गया कि आपसे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बात करना चाहते है। बागेश्वर महाराज ने अमित धुर्वे से बात की और उसने अपने जीवन की सामान्य सी पटकथा उनके सामने रख दी। 

कनाडा से भी मिला अमित को गाने का ऑफर 

फिर क्या था, बागेश्वर महाराज ने उसे बागेश्वर धाम बुलाया और ₹50000 की आर्थिक सहायता तत्काल की। इसके बाद अब बागेश्वर धाम में भजन गाने लगे है और उसकी कीर्ति इतनी आगे बढ़ गई कि अब उसे कनाडा से भी गाने का ऑफर मिल चुका है। इसके अलावा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने धाम पर नवरात्रि में धाम पर ही अमित से भजन करवाए और  अन्य गायन व बाध्य कंपनियों जैसे टी-सीरीज , संस्कार चैनल ने भी उसे साइन किया है और वहां पर भी उसके प्रोग्राम अब लगातार आ रहे है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H