दिल्ली की लव कुश रामलीला में दशहरे के दिन राम बनेंगे बॉबी देओल

दिल्ली की भव्य रामलीला इस दशहरे पर और भी ज़्यादा ग्रैंड होने वाली है. 

 दरअसल बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल इस समारोह में शामिल होंगे.

बॉबी देओल राम बनकर रावण का दहन करते नजर आएंगें. यानी बॉबी बुराई पर अच्छाई की जीत का परचम लहराएंगे.

बॉबी देओल को लव कुश रामलीला समिति ने 2 अक्टूबर को ऐतिहासिक लाल किला मैदान में रावण के पुतले का प्रतीकात्मक दहन करने के लिए आमंत्रित किया है.

एक वीडियो में, बॉबी ने इस वार्षिक परंपरा का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जताई है.

BB19 Weekend Ka Vaar: घर से बाहर हुए आवेज दरबार, सलमान खान ने किया डांस…