कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के लार्डगंज थाने के प्रभारी नवल आर्य को फरार आरोपी से नजदीकी रिश्ते निभाने का भारी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। सागर जिले के मोतीनगर थाने में पदस्थापित रहते हुए उन्होंने धोखाधड़ी के आरोपी कमल जैन की मदद की थी, जिसके चलते अब विभाग ने उनकी एक वेतन वृद्धि कम करने का सख्त आदेश जारी कर दिया है। यह कार्रवाई वायरल वीडियो के बाद शुरू हुई जांच के बाद हुई है।
READ MORE: गरीबी से ग्लोबल स्टेज तक: बागेश्वर धाम में चमकी भक्त की किस्मत, एक फोन कॉल से रातों-रात मशहूर हुआ आदिवासी गायक
दरअसल मामला सागर जिले के मोतीनगर थाने का है, जहां कमल जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज था। आरोपी जैन फरार चल रहा था, लेकिन तत्कालीन टीआई नवल आर्य ने कथित तौर पर उसका साथ देते हुए फरियादी को धमकाया। जांच में सामने आया कि टीआई ने खुद को आरोपी का ‘आदमी’ बताते हुए फरियादी को डराया-धमकाया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सागर के आईजी ने जांच के आदेश दिए। जांच पूरी होने के बाद सागर आईजी ने नवल आर्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई का फैसला लिया।
READ MORE: I LOVE INDIA-I LOVE RAHUL GANDHI… देशभर में मचे बवाल के बीच एक और पोस्टर, लिखा- ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’
विभाग ने उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने का आदेश जारी कर दिया है। वर्तमान में नवल आर्य जबलपुर के लार्डगंज थाने के प्रभारी के पद पर तैनात हैं। यह घटना पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार और आरोपी-पुलिस के गठजोड़ को लेकर सवाल खड़े कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें