राहुल शर्मा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में देर रात बड़ा हादसा हो गया। जहां श्रद्धालुओं से भरी एक कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 45 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनमें 27 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।

यह घटना गोहद चौराहा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, कैंटर पर सवार होकर सभी श्रद्धालु भिंड से नरवर लोडी माता मंदिर (Narwar Wali Lodi Maiya) के दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान छीमका गांव के पास कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद चीख पुकार मच गई।

ये भी पढ़ें: फ्लाई ओवर पर बाइक स्टंट कर रील बनाना पड़ा भारी: पुलिस ने स्टंटबाज युवक को सिखाया सबक, कान पकड़कर मांगी माफी 

इस हादसे में करीब 47 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें 27 लोगों को गंभीर चोटें आई है। आनन फानन में सभी को गोहद अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ उपस्थित न होने की वजह से एक घंटे से घायलों का इलाज शुरू किया गया। वहीं 27 लोगों की गंभीर हालत को देखते उन्हें ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H