Tilak Varma record: एशिया कप 2025 के फाइनल में अगर किसी खिलाड़ी का जलवा दिखा तो वो तिलक वर्मा ही थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 69 रन की नाबाद पारी खेली और टीम इंडिया को खिताब दिला दिया. आइए जानते हैं इस सीजन तिलक वर्मा ने कौन से चार खास रिकॉर्ड बनाए हैं.

Tilak Varma record: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया चैंपियन रही. 28 तारीख की रात दुबई के मैदान पर हुई खिताबी जंग में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी. दुबई की चमचमाती रात और खचाखच भरे स्टेडियम में भारत के लिए तिलक वर्मा जीत के हीरो रहे, जिन्होंने बल्ले से कमाल की पारी खेली और पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. मुश्किल हालात में बैटिंग करने आए तिलक वर्मा ने 69 रनों की नाबाद पारी से पाकिस्तानी गेंदबाजों के होश उड़ाए टीम इंडिया को 9वीं बार खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया.

टीम इंडिया को फाइनल में 147 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने एक वक्त 20 रनों पर तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद तिलक ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे. पहले तो उन्होंने शांत रहकर हर गेंद को परखा और सही मौके पर बड़े शॉट्स जड़े. 69 रनों की इस बेजोड़ पारी में तिलक के बल्ले से 53 बॉल पर 3 चौके और 4 छक्के निकले. इस पारी के दम पर भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया.

पहला रिकॉर्ड- विराट से आगे निकले तिलक वर्मा (Highest T20I Average for India after 30 innings)

तिलक वर्मा 30 पारियों के बाद टीम इंडिया के लिए सबसे बढ़िया टी20 एवरेज रखने वाले बैटर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने महान बैटर विराट कोहली को पछाड़ा. 30 पारियों के बाद तिलक का औसत 53.4 है, जबकि स्ट्राइक रेट 149 का. वहीं विराट का औसत 50.7 था.

दूसरा रिकॉर्ड- सुरेश रैना को पछाड़ा (Most 30+ scores after 30 T20I innings for India)

तिलक वर्मा डेब्यू के बाद से ही कमाल रहे हैं. 30 पारियों के बाद वो भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव के बाद तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने इस मामले में सुरेश रैना को पछाड़ा है. तिलक 13 बार ये कमाल कर चुके हैं. कोहली ने 16 जबकि सूर्या के नाम 14 बार 30 प्लस स्कोर दर्ज है.

तीसरा रिकॉर्ड- एमएस धोनी से आगे निकले

तिलक वर्मा ना सिर्फ बड़ी पारी खेलते हैं बल्कि छक्कों की बारिश भी करते हैं. वो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर तिलक दसवें नंबर पर आ गए हैं. भारत के लिए टी20 में तिलक के नाम 30 पारियों में 53 छक्के हो गए हैं, जबकि धोनी ने 98 मैच की 85 पारियों में 52 छक्के लगाए थे.

चौथा रिकॉर्ड- टी20 में दो बार 49 पर नाबाद लौटे

तिलक वर्मा दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जो टी20 इंटरनेशनल में दो बार 49 रन पर नाबाद रहे हैं. साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वो 49 रनों पर नाबाद लौटे थे और अब एशिया कप 2025 के सुपर 4 वाले मैच में श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने नाबाद 49 रनों की पारी खेली थी. वो टी20 में 2 बार 49 पर नाबाद रहने वाले पहले क्रिकेटर हैं. यह एक अद्भुत वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसे जानकर हर कोई चौंक जाता है.

चेज मास्टर बनने जा रहे तिलक वर्मा

रन चेज में तिलक वर्मा का रिकॉर्ड बढ़िया है. टी-20 इंटरनेशनल की 11 पारियों में रन चेज के उनके बल्ले से 370 रन निकले हैं. इस दौरान 92.50 का औसत और 134.54 का स्ट्राइक रेट रहा. उन्होंने 3 फिफ्टी भी जमाई. फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 69 रन की पारी ने ये साबित कर दिया है कि वो फ्यूचर में टीम इंडिया के चेज मास्टर बन सकते हैं.

एशिया कप 2025 में तिलक वर्मा का प्रदर्शन कैसा रहा?

बाएं हाथ के तिलक वर्मा एशिया कप 2025 में कमाल के फॉर्म में रहे. 7 मैचों की 6 पारियों में इस खिलाड़ी ने 71.00 की दमदार औसत से 213 रन किए. उनके बल्ले से 12 चौके और 10 छक्के निकले. वो सीजन में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे, जबकि दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने अभिषेक शर्मा (19) के बाद सबसे ज्यादा 12 सिक्स जमाए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H