अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि मऊगंज जिला कार्यालय में पदस्थ एक पुलिसकर्मी और थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मी उत्तर प्रदेश की सीमा से 10 किलोमीटर अंदर तक एक युवक का पीछा करते हुए पहुंचे और संदिग्ध हालात में उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

मृतक की पत्नी का पुलिसकर्मियों पर बड़ा आरोप

मामला मऊगंज जिले का है जहां पदस्थ पुलिसकर्मी कार्तिकेय सिंह, शिव दुबे और विवेक यादव पर मृतक राहुल साहू की पत्नी अंजू साहू ने बड़ा आरोप लगाया है। खास बात यह भी हुआ कि शिव दुबे की मूल पदस्थापना शाहपुर थाना में है। लेकिन कहा जा रहा है कि बिना किसी आदेश ये लगातार मऊगंज थाने में काम कर रहे हैं।

मऊगंज पुलिस कर रही थी पीछा

शिकायतकर्ता का कहना है कि उसका पति राहुल साहू, जो बलेनो कार (क्रमांक MP 53 ZB 2823) से किसी जरुरी काम से उत्तर प्रदेश गया था। उसका मऊगंज पुलिसकर्मी बोलेरो वाहन क्रमांक MP 17 ZC 6972 से पीछा कर रहे थे।

पीछा करने के दौरान कंटेनर से टकराई राहुल की गाड़ी 

हनुमाना बॉर्डर के पास यह पीछा घातक साबित हुआ। राहुल की कार कंटेनर ट्रक क्रमांक MH 14 HU 0661 से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और गंभीर हालत में राहुल की मौत हो गई।

कंटेनर चालक बोला- बोलेरो में सवार थे एमपी पुलिसकर्मी

कंटेनर चालक सौरभ कुमार ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि बोलेरो गाड़ी में एमपी पुलिसकर्मी सवार थे और एक्सीडेंट के बाद वे मौके से भाग गए। जांच में सामने आया कि बोलेरो वाहन ग्राम ढढ़नी निवासी रामबहादुर तिवारी के नाम से रजिस्टर्ड है और अक्सर पुलिसकर्मियों के ही उपयोग में आता है। यहां तक कि टोल नाके पर भी यह वाहन पुलिस होने के कारण बिना शुल्क पुलिस के नाम पर पास हुआ था।

यूपी पुलिस बोली- राहुल की कार में मिली नशीली कफ सिरप

यूपी पुलिस ने दावा किया कि मृतक राहुल की बलेनो कार से करीब 954 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद हुई है। वहीं कार में मौजूद नीलेश विश्वकर्मा और लल्ला रावत दुर्घटना के बाद मौके से गायब हो गए है। सूत्रों के मुताबिक इन पुलिसकर्मियों के भागने में निखिल गोस्वामी का हाथ बताया जा रहा है, जो पहले हनुमना शराब दुकान का मैनेजर रह चुका है।

पत्नी का आरोप- पति की मौत के बाद मौके से भाग गए पुलिसकर्मी

मृतक की पत्नी अंजू साहू का आरोप है कि अगर समय पर इलाज मिलता तो उसके पति की जान बचाई जा सकती थी। उसने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में हुई यह मौत और फिर घटनास्थल से पुलिसकर्मियों का भागना कई सवाल खड़े करता है। गौरतलब है कि यह पूरी घटना मध्य प्रदेश की सीमा से महज 10 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के ड्रामंडगंज थाना क्षेत्र के लहूरियादर हाइवे में हुई।

परिजनों का आरोप- राहुल का मऊगंज पुलिस से था विवाद

परिजनों का आरोप है कि राहुल साहू का पहले भी मऊगंज पुलिस से विवाद रहा है और शिकायतें भी पुलिस अधीक्षक मऊगंज को दी जा चुकी हैं।

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर किसके इशारे पर एमपी पुलिसकर्मी राज्य की सीमा पार करके यूपी तक पहुंचे? उन्हें अनुमति किसने दी? और हादसे के बाद पुलिसकर्मी मौके से क्यों भाग गए? मृतक की पत्नी ने पूरे मामले की जांच एमपी-यूपी की संयुक्त SIT से कराने की मांग की है ताकि सच सामने आए और दोषियों को सख्त सजा मिल सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H