Bihar News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नक्सली आत्मसर्पण संबंधी बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि, यह सही बात है कि यदि नक्सली आत्मसमर्पण करते हैं, तो उन्हें सम्मान के साथ समाज की मुख्यधारा में जोड़ना भारतीय जनता पार्टी और एनडीए सरकार का लक्ष्य है।

वहीं, बिहार में ट्रेनों की सौगात दिए जाने पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को रेलवे विभाग के माध्यम से सौगात मिल रही है। आज मुजफ्फरपुर से चार्ला पल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात उत्तर बिहार को मिली है।

‘बंदूक के बल पर नहीं होगा नक्सलवाद का समाधान’

वही, जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने नक्सलवाद पर कहा कि, नक्सलवाद हमारी समस्या एक सामाजिक समस्या है। बंदूक के बल पर इसका समाधान नहीं होगा। बिहार इस मामले में रोल मॉडल है। पंचायती राज में आरक्षण देकर अति पिछड़े, दलित और महिलाओं को प्रतिनिधित्व देकर हमने नक्सल आंदोलन के सामाजिक आधार को ध्वस्त कर दिया। साथ ही, तथाकथित जो लालखंडी लोग होते थे, उनको मजबूर कर दिया कि संसदीय प्रणाली में भाग लीजिए।

वहीं, बिहार को नई ट्रेनों की सौगात मिलने पर नीरज कुमार ने कहा कि, हम जमीन लिखवाने वाले लोग नहीं हैं। हम शान ए सौगात हैं और वह शान ए शर्म हैं।

मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा देश- शाह

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने SPMRF द्वारा आयोजित ‘भारत मंथन’ 2025 ‘नक्सल मुक्त भारत’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, 31 मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, काफी लोग नक्सलवाद की हथियारों से लैस गतिविधियां समाप्त हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं है। देश में नक्सलवाद क्यों विकसित हुआ? इसका वैचारिक पोषण किसने किया? जब तक भारत का समाज नक्सलवाद के विचार का वैचारिक पोषण, लीगल समर्थन और वित्तिय पोषण करने वाले समाज में बैठे लोगों को समझ नहीं लेता है और उनको हम वापस नहीं लाते हैं तब तक नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई समाप्त नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- ‘CBI ने शिल्पी-गौतम हत्याकांड में लिया था सम्राट चौधरी का सैंपल टेस्ट’, प्रशांत किशोर का डिप्टी सीएम पर बड़ा आरोप, 6 हत्याओं में बताया अभियुक्त