Asia Cup में हार के बाद रोया पाकिस्तानी कप्तान, दिया ये बयान

पड़ोसी मुल्क में एक बार फिर मनहूसियत छा गई। फाइनल में मिली हार ने उन्हें और शर्मसार कर दिया.

मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान सलमान अली आगा के चेहरे पर मायूसी सा साझ दिख रही थी

उन्होंने रन-अप के लिए मिला चेक बोर्ड ग्राउंड पर फेंक दिया, फिर प्रेजेंटर के सावल का जवाब देते समय हताश और भावुक नजर आए

हालांकि, वह अपने आंसू छुपाते दिखे, मैच के बाद सलमान अली आगा ने बल्लेबाजों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली

सलमान आगा ने कहा, हमने बेहतरीन गेंदबाजी की, अगर हमने बल्लेबाजी में अच्छा फिनिश किया होता तो आज कहानी कुछ और हो सकती थी

October Vrat Tyohar 2025: कब है दिवाली, दशहरा, धनतेरस? देखिये व्रत-त्योहारों की लिस्ट