कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रास्ते से बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में दो सगे भाइयों ने एक युवक को गोली मार दी। जबकि विवाद घायल के साले से हुआ था। साला घर पहुँचा तो दोनों बदमाश ने घर पहुँचकर गोली चला दी। गोली चलते ही घर के बाहर खड़े जीजा के पैर में जा लगी। जिससे वह घायल हो गया और बदमाश गोली चलाकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने घायल युवक अस्पताल में भर्ती करने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
READ MORE: सोशल मीडिया में हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणीः आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
दअरसल ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के बंशीपुरा हाथीखाना निवासी राकेश राठौर प्राइवेट जॉब करते हैं। सोमवार को उनके घर उनके बहनोई नारायणपुर निवासी रामलखन राठौर आए हुए थे। राकेश घर के पास ही एक रिश्तेदार के यहां किसी व्यक्ति के निधन पर फेरा करने गया था। तभी हाथीखाना निवासी अभिषेक बघेल अपनी बाइक लेकर निकल रहा था। राकेश की बाइक रास्ते पर खड़ी थी। उसने राकेश पर चिल्लाते हुए बाइक हटाने के लिए कहा तो उसने भी बाइक हटाने से मना कर दिया। जिस पर अभिषेक ने विवाद किया और दस मिनट में उसे आकर देखने की बात कही। तभी रिश्तेदार के घर से वह अपने घर पहुंचा था कि पीछे से अभिषेक बघेल अपने भाई सूरज बघेल व अन्य साथियों के साथ उसके घर आ गया और दोनों भाइयों ने गाली गलौज की फिर झगड़ा करने लगे।
READ MORE: स्टंटबाज का हंगामा: बीच सड़क पुलिस जवान से भिड़ा युवक, गाली गलौज कर की हाथापाई, Video वायरल
विवाद बढ़ गया तो अभिषेक ने कट्टे से फायर कर दिया। गोली चलते ही वहां मौजूद लोग भागे तो एक गोली राकेश के जीजा रामलखन के पैर पर जा लगी। इसके बाद हमलावर हथियार लहराते हुए वह से भाग निकले। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। साथ ही घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां घायल को भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने घायल रामलखन की शिकायत पर सूरज बघेल, उसके भाई अभिषेक बघेल की तलाश कर मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें