हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पांच लोगों की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
15 फीट तक बिखर गई लाशें
यह पूरा मामला जिले के सुरसा थाना क्षेत्र का है। सिराहे तिराहे के पास बेकाबू पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि सड़क पर 15 फीट तक लाशें बिखर गई। पांच लोगों की मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE: ‘पापा, भाई और सब लोग मुझे माफ कर देना…’, अंशुल वार्ष्णेय ने पत्नी और ससुरालियों को ठहराया मौत का जिम्मेदार, पिता ने बहू समेत 8 लोगों पर दर्ज कराई FIR
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरने वाले पांच लोगों में 2 महिलाएं, 2 बच्चे और एक पुरुष शामिल है। पुलिस ने बताया कि सभी मृतक सुरसा थाना क्षेत्र के भीठा गांव के रहने वाले थे। मृतकों में एक की शिनाख्त संतराम पुत्र सुंदरलाल के रूप में हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें