रायपुर. इस वर्ष का “न्यूट्रीशनल वीक” श्री नारायणा हॉस्पिटल में “हेल्दी ईट फॉर हेल्दी लाइफ फूड कंपटीशन” से प्रारंभ हुआ, जिसमें डिग्री गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने हेल्दी वर्जन की अपनी अपनी डिशेस को प्रदर्शित किया, इनमें आटे से बना केक,बीटरूट कटलेट्स, वेजी पैनकेक, सत्तू ड्रिंक, कैरोट क्यूमिन सूप, कुकुंबर सलाद, पनीर कस्टर्ड सूप, ओट्स एनर्जी बॉल्स, हाई प्रोटीन सैंडविच, मूंग चना टिक्का जैसी डिशेस प्रदर्शित की गईं. जिनमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, एंटीऑक्सीडेंट, कार्बोहाइड्रेट, मिनरल्स, प्रोटीन,विटामिन ए, विटामिन सी आदि प्रचुर मात्रा में’शामिल थे. ये सभी एक स्वस्थ्य शरीर के लिए बहुत ही जरूरी है जिनका सेवन हमें डिहाइड्रेशन से बचाता है, हार्ट की बीमारियों से बचाता है, डाइजेशन ठीक रखता है, कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करता है और ये सारी डिशेज ओवरवेट वाले भी खा सकते हैं.

श्री नारायणा हॉस्पिटल की मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मेघा खेमका ने कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया और उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान किये, डॉ मेघा खेमका ने बताया कि हॉस्पिटल में आयोजित न्यूट्रीशनल वीक की इस वर्ष की हमारे हॉस्पिटल की थीम “हेल्दी डायट फॉर हेल्दी लाइफ़ स्टाइल” है, हमारे हॉस्पिटल में सात डाइटिशियन का विंग यहां पर एडमिट सभी मरीजों को उनकी बीमारियों के अनुरूप जरूरी आहार उपलब्ध कराने हमेशा प्रतिबद्ध रहता है, ताकि सभी मरीज जल्दी से जल्दी पूर्णतया स्वस्थ्य हों. इस कार्यक्रम में यहां की डाइटिशियन नफीसा परवीन और अमीषा खरे आदि उपस्थित रहे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H