नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा जोन के VVIP सेक्टर 39 में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। शातिरों ने सेक्टर 39 थाने से चंद कदमों की दूरी पर हाई प्रोफाइल घर में बड़ी चोरी को अंजाम दिया। तीन चोरों ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देवदत्त शर्मा के घर चोरी। जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल, पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

सेवानिवृत IAS अधिकारी के घर चोरी

बताया जा रहा है कि सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के जी-2 सेक्टर-39 में रहने वाली सेवानिवृत IAS अधिकारी देवदत्त शर्मा ने तकरीबन दो महीने पहले एक व्यक्ति को घरेलू सहायक के रूप में नौकरी पर रथा था। जिस दौरान चोरी उस समय देवदत्त शर्मा घर पर नहीं थे। वे अपनी पत्नी के साथ किसी काम से राजधानी लखनऊ गए हुए थे। उनकी गैरमौजूदगी में रविवार रात नौकर ने अपने साथियों को बुलाया और घटना को अंजाम दिया।

READ MORE: UP में तेजी से बढ़ रही करोड़पतियों की संख्या: चार साल में हुई दोगुनी, बना देश का 6वां सबसे अमीर राज्य

छानबीन में जुटी पुलिस

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक रात के तकरीबन 1बजे नौकर प्रकाश बहादुर के दोस्त एक मारुति कार में सवार होकर उनके मकान में आए। फिर घर के अंदर रखे हुए लॉकर और अलमारी तोड़ दी। उसके बाद लाखों रुपये मूल्य के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए। पुलिस का कहना है कि इसमें एक संगठित गिरोह शामिल है जो लोगों के घरों में घरेलू सहायक के रूप में प्रवेश करता है तथा अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी को अंजाम देता है।

देखें वीडियो:-