नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के हाईराइज सोसायटी में एक ट्रेनी डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। डॉक्टर ने 22 वी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

30 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर ने की आत्महत्या

यह पूरा मामला जिले के बिसरख थाना क्षेत्र का है। जहां गौर सिटी में स्थित हाईराइज सोसायटी में 30 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर शिवा ने 22 वी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। शिवा मूल रूप से मथुरा जिले का निवासी था। वह अपने माता-पिता और बहन के साथ गौर सिटी टू आया था। सोमवार दोपहर वह अचानक फ्लैट से निकाला और अपनी बालकनी से नीचे छलांग लगा दी।

READ MORE: इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, ED ने भेजा समन, 5 अन्य बड़े चेहरे भी रडार पर

मृतक के परिजनों ने बताया कि शिवा 2015 बैच का स्टूडेंट था। उसने दिल्ली के एक निजी कॉलेज से उसने एमबीबीएस की पढ़ाई की थी। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन कोरोना के दौरान 2020 में उसे कोई मानसिक बीमारी हो गई थी। जिसकी वजह से वह काफी परेशान रहता था। बीमारी की वजह से उसकी डॉक्टरी की ट्रेनिंग छूट गई थी। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।