Rajasthan Politics: राजस्थान में अश्लील वीडियो वायरल मामले में छह साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक मेवाराम जैन की पार्टी में वापसी ने पश्चिमी राजस्थान की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस कदम से कांग्रेस के भीतर गुटबाजी फिर से सतह पर आ गई है, जिससे सियासी तनाव बढ़ गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सिफारिश और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मंजूरी के बाद जैन की घर वापसी संभव हुई। गहलोत ने कहा, “कांग्रेस की अनुशासन समिति ने सोच-समझकर यह फैसला लिया, जिसमें सभी शामिल थे।”
जैन की वापसी की चर्चा बाड़मेर में ऑपरेशन सिंदूर और सेना के समान रैली के दौरान भी थी, लेकिन विरोधी गुट के दबाव में यह टल गया था। जैन के समर्थकों ने आतिशबाजी के साथ खुशी मनाई, जबकि विरोधी खेमे ने ‘महिलाओं का अपमान नहीं सहेगी कांग्रेस’ और ‘बलात्कारी हमें स्वीकार नहीं’ जैसे नारों वाले होर्डिंग्स लगाकर माहौल गरम कर दिया। इससे पार्टी में सियासी पारा चढ़ गया है।
जैन की वापसी से गहलोत और विरोधी खेमे के बीच तनातनी तेज हो गई है। पश्चिमी राजस्थान में गहलोत के समर्थकों में पूर्व मंत्री अमीन खान, शाले मोहमद और मदन प्रजापत शामिल हैं। वहीं, विरोधी खेमे में विधायक हरीश चौधरी, हेमाराम चौधरी, पदमाराम मेघवाल, फतेह खान, गफूर अहमद और महेंद्र चौधरी हैं। विधानसभा चुनाव के बाद थमी गुटबाजी इस घटनाक्रम से फिर से भड़क सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- पूर्व उपराष्ट्रपति को रिसीव करने नहीं पहुंचे कोई मंत्री: दिग्विजय ने बताया VIP प्रोटोकॉल का उल्लंघन, कहा- भाजपा नेताओं की एक ही रीति है Use and Throw
- रफ्तार ने छीन ली जिंदगी, ऑटो और मैक्स पिकअप की भिड़ंत, छात्रा और महिला की मौत
- ‘एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे..’ BSF के 61वें स्थापना दिवस समारोह में अमित शाह ने तय कर दी तारीख, 2026 तक देश को इस समस्या से कर देंगे मुक्त
- ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 की मौत: लोहे का एंगल ले जा रहा था वाहन, चालक फरार
- ओडिशा में भर्ती का नया युग: सरकार बनाएगी पारदर्शी OUSSSC कमीशन, सभी यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज मंजूरी की भर्ती अब एक ही छत के नीचे

