शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल के दुरुपयोग पर लगाम कसने के लिए कड़ा कदम उठाया है। झूठी शिकायतें करने वाले, आदतन शिकायत दर्ज कराने वालों और ब्लैकमेल करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन संचालक संदीप अस्थाना ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को आदेश जारी किया है, जिसमें ऐसी शिकायतकर्ताओं की जानकारी एक निश्चित प्रपत्र में मांगी गई है। यह कार्रवाई तब शुरू हुई जब हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन पर फर्जी और भ्रामक कॉल्स की बढ़ती संख्या सामने आई। हेल्पलाइन का मूल उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है, लेकिन कुछ लोग इसका दुरुपयोग कर ब्लैकमेलिंग और अनावश्यक परेशानी पैदा कर रहे हैं।
READ MORE: मानव अधिकार आयोग की बैठक और नियुक्ति प्रक्रियाः नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उठाए सवाल
जनप्रतिनिधियों और विभिन्न विभागों ने भी समय-समय पर इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की थी।आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है: “उपरोक्त संदर्भ अनुसार समय-समय पर वरिष्ठ स्तर से प्राप्त निर्देशों में सीएम हेल्पलाइन पोर्टल अंतर्गत झूठी एवं आदतन शिकायतकर्ता के संबंध में जानकारी प्रदान करने तथा उक्त शिकायतकर्ताओं पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त जनप्रतिनिधियों एवं विभागों द्वारा भी समय-समय पर इस संबंध में कार्यवाही का अनुरोध किया गया है।”
READ MORE: Bihar Elections 2025: मध्य प्रदेश के 25 IAS अधिकारी संभालेंगे बिहार विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी, पर्यवेक्षक के रूप में होंगे तैनात
आदेश के अनुसार, सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर लेवल अधिकारियों की लॉगिन आईडी में ऐसी शिकायतकर्ताओं के बारे में टीप या जानकारी दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध है। सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए गए हैं कि अपने जिले में झूठी, आदतन और ब्लैकमेलर शिकायतकर्ताओं की डिटेल्स निर्धारित प्रपत्र में जमा करें। इससे न केवल हेल्पलाइन की विश्वसनीयता बढ़ेगी, बल्कि असली जरूरतमंदों को बेहतर सेवा मिल सकेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें