Bihar Politics: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज सोमवार (29 सितंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाया था। पीके ने सम्राट चौधरी को चर्चित शिल्पी गौतम हत्याकांड में अभियुक्त बताते हुए उनके गिरफ्तारी की मांग की थी। अब सम्राट चौधरी ने खुद इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कड़ा जवाब दिया है।
पीके ने लगाया था यह आरोप
प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि सीबीआई ने शिल्पी हत्याकांड मामले में साधु यादव के साथ सम्राट चौधरी, जो उस समय राकेश कुमार नाम से जाने जाते थे, को भी अभियुक्त बनाया था। उनका कहना था कि सीबीआई ने चौधरी से लंबी पूछताछ की थी और सैंपल भी लिया था। लेकिन तत्कालीन लालू-राबड़ी सरकार ने साधु यादव को बचाने के लिए पूरे मामले को दबा दिया। पीके ने सवाल उठाया कि अगर सम्राट चौधरी का नाम उस केस में था तो उसे सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया?
प्रशांत किशोर को बताया नौसखिया
आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी ने प्रशांत किशोर को “नौसिखिया” बताया। उन्होंने कहा कि, वह जिस राकेश की बात कर रहे हैं, वह हाजीपुर का आइसक्रीम बेचने वाला है। हाजीपुर का एक व्यापारी राकेश उस मामले में शामिल था, मेरा नाम कहीं नहीं था। यह जानकारी का अभाव है और मीडिया में बने रहने की कोशिश है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले की सीबीआई जांच में उनका नाम कहीं भी दर्ज नहीं हुआ था।
तुम्हारे बाप ने पैसा दिया- सम्राट चौधरी
डिप्टी सीएम ने पलटवार करते हुए प्रशांत किशोर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, तुम (प्रशांत किशोर) अपने भ्रष्टाचार का हिसाब दो? तुमने 241 करोड़ रुपये कहां से लाए? जिसने तुम्हें पैसा दिया, क्या वह तुम्हारा बाप है? अगर तुम अपराध करोगे, तो उसका जवाब देना ही पड़ेगा। मैं इस नौसिखिया के चक्कर में नहीं पड़ने वाला।
लालू के समर्थकों ने कुएं में पेशाब किया…
26 साल पुराने विवाद का जिक्र करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि, लालू यादव और उनके समर्थकों ने उस समय उनके परिवार को प्रताड़ित किया था। डिप्टी सीएम ने कहा कि, मेरे घर के अनाज और कुएं में पेशाब कर दिया गया। परिवार के 22 लोगों को जेल में डाल दिया गया। तब विपक्ष में रहे नीतीश कुमार सात किलोमीटर पैदल चलकर हमारे समर्थन में पहुंचे थे। मानवाधिकार आयोग की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने लालू सरकार पर पेनाल्टी भी लगाई थी।
ये भी पढ़ें- मां और पिता पर लगे आरोपों पर शांभवी चौधरी का बड़ा बयान, प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी को दिया है 7 दिनों का अल्टीमेटम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें