रायपुर. रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 10 में बकाया कर वसूली के लिए सख्त कार्रवाई की गई. निगम आयुक्त, अपर आयुक्त और जोन 10 के आयुक्त विवेकानंद दुबे के निर्देश पर वार्ड क्रमांक 52, 53 और 54 में बकाया कर न चुकाने वाले 8 व्यावसायिक परिसरों को सील कर दिया गया. इन परिसरों पर कुल 35,91,381 रुपये का बकाया था. कार्रवाई के दौरान मौके पर 1,80,000 रुपये नकद जमा किए गए.

जोन 10 के सहायक राजस्व अधिकारी गौरी शंकर साहू, राजस्व निरीक्षक नरेंद्र सोनी और जोन के सभी सहायक राजस्व निरीक्षकों की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. बकायादारों को पहले नोटिस, डिमांड बिल और अंतिम सूचना दी गई थी, लेकिन भुगतान न होने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई. निगम ने बकाया कर वसूली के लिए सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी.
आयुक्त विवेकानंद दुबे ने कहा कि कर भुगतान नगर निगम की सेवाओं और शहर के विकास के लिए आवश्यक है. बकायादारों को समय पर भुगतान करने की सलाह दी गई है, ताकि ऐसी कार्रवाइयों से बचा जा सके. जोन 10 की टीम ने अन्य बकायादारों की सूची तैयार कर अगली कार्रवाई की योजना बनाई है. स्थानीय व्यापारियों से अपील की गई है कि वे समय पर कर जमा करें और शहर के विकास में सहयोग करें.