कुंदन कुमार, पटना। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर लगाए गए आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मीडिया में चर्चा में रहने के लिए वे तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि तारापुर हत्याकांड मामले में अदालत ने सम्राट चौधरी को बाइज्जत बरी किया है। प्रशांत किशोर खुद को कोर्ट से भी ऊपर समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि तारापुर हत्याकांड में लालू यादव को भी सम्राट चौधरी के परिवार से गलती के लिए माफी मांगनी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि जब इन आरोपों के लिए लालू यादव को माफी मांगनी पड़ी थी, तो प्रशांत किशोर किस खेत की मूली हैं।

भाजपा नेता दानिश इकबाल ने प्रशांत किशोर पर भड़कते हुए कहा कि जिस तरह से प्रशांत किशोर बिहार के लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, खुद को मीडिया में बने रहने के लिए अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं, वह उनकी मनोदशा को साबित करता है। दरअसल, वे दूसरों पर अपनी खीझ उतार रहे हैं। यही कारण है कि पत्रकारों के प्रश्नों पर भी वे आपा खो देते हैं और तू-तड़ाक की भाषा पर उतर जाते हैं।

भाजपा मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नाम को शिल्पी जैन हत्याकांड से जोड़े जाने को लेकर कहा कि इस कांड को बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है। जिस तरह से इस मामले में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का नाम प्रशांत किशोर ने घसीटा, वह उनके पागलपन की पराकाष्ठा को दर्शाता है।

उन्होंने प्रशांत किशोर के एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से सलाह के एवज में पैसा मिलने के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या प्रशांत किशोर इंजीनियर हैं या आर्किटेक्ट हैं जो कोई कंस्ट्रक्शन कंपनी उनसे सलाह ले रही है। इसी तरह एक शराब कंपनी प्रशांत किशोर को पैसा देती है।

भाजपा नेता ने साफ लहजे में आरोप लगाते हुए कहा कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर चारा चोर से भी बड़े चोर नजर आ रहे हैं जो बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने को लेकर बैटिंग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- क्या वह तुम्हारा बाप है? शिल्पी गौतम हत्याकांड में नाम आने पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, प्रशांत किशोर को बताया ‘नौसखिया’