मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। ईसागढ़ थाने की प्रभारी और चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की भतीजी पुत्रवधू मीना रघुवंशी पर गंभीर आरोप लगे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष राव अजय प्रताप सिंह यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर थाना प्रभारी को तत्काल पद से हटाने की मांग की है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने सोमवार को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि विधायक की निकट रिश्तेदार होने का फायदा उठाकर थाना प्रभारी क्षेत्र में निरंकुश तरीके से कार्य कर रही हैं। उन पर भ्रष्टाचार, अवैध वसूली और गैरकानूनी गतिविधियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए गए हैं। यादव का कहना है कि थाना प्रभारी मीना रघुवंशी स्थानीय विधायक के संरक्षण में जुआ, सट्टा, शराब, गांजा, चरस वसूली और रिश्वतखोरी जैसे अवैध कारोबारों को बढ़ावा दे रही हैं।
राव अजय प्रताप सिंह यादव ने यह भी कहा कि ईसागढ़ थाने के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांव उनके जिला पंचायत वार्ड में आते हैं, जहां से लोगों की व्यक्तिगत शिकायतें लगातार मिल रही हैं। उनका आरोप है कि थाना प्रभारी झूठे केस बनाकर क्षेत्रवासियों से अवैध वसूली कर रही हैं। पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि थाना प्रभारी का तबादला नहीं किया गया तो क्षेत्र में जनआंदोलन खड़ा हो सकता है, क्योंकि जनता में भारी रोष व्याप्त है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें