Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (29 सितंबर 2025) की खबरों में DUSU के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को 5 करोड़ फिरौती की धमकी; दिल्ली बीजेपी का मिला नया प्रदेश कार्यालय; ‘भगवान राम’ बनेंगे बॉबी देओल; दिल्ली के नए मुख्य सचिव होंगे IAS राजीव वर्मा प्रमख रही।

1. DUSU के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को 5 करोड़ फिरौती की धमकी

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को 5 करोड़ रुपये की फिरौती की धमकी मिली है. धमकी देने वाला खुद को कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा बता रहा है. धमकी भरा मैसेज रौनक खत्री को व्हाट्सएप पर एक विदेशी नंबर से भेजा गया. सूत्रों के अनुसार, धमकी देने वाले ने सिर्फ संदेश ही नहीं भेजा बल्कि व्हाट्सएप पर कई बार कॉल भी किए. जिसके बाद रौनक खत्री ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

पूरी खबर पढ़े…

2. दिल्ली बीजेपी का मिला नया प्रदेश कार्यालय

दिल्ली बीजेपी को आज (29 सितंबर) अपना नया और आधुनिक प्रदेश कार्यालय मिल गया। राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बने इस नव-निर्मित भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा(JP Nadda) ने किया। लंबे समय से प्रतीक्षित यह भवन बीजेपी संगठन के लिए नई ऊर्जा और मजबूती का प्रतीक माना जा रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे और इसे पार्टी के लिए ऐतिहासिक क्षण करार दिया गया। दिल्ली भाजपा के नवनिर्मित प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा(Virendra Sachdewa), दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta), सभी मंत्री, पार्टी के सांसद, विधायक, पार्षद और हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहें। नवरात्र सप्तमी के शुभ दिन पर नवनिर्मित दफ्तर में हवन-पूजन किया।

पूरी खबर पढ़े…

3. ‘भगवान राम’ बनेंगे बॉबी देओल

इस साल दशहरे दिल्ली की भव्य रामलीला और भी शानदार होने वाली है। बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल इस समारोह में शामिल होंगे और राम का किरदार निभाते हुए रावण का दहन करेंगे। खबर की पुष्टि खुद एक्टर ने की है। बॉबी देओल इस कार्यक्रम में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बनकर उपस्थित होंगे, जिससे दर्शकों को एक यादगार अनुभव मिलेगा।

पूरी खबर पढ़े…

4. दिल्ली के नए मुख्य सचिव होंगे IAS राजीव वर्मा

राजधानी दिल्ली को नया मुख्य सचिव मिल गया है। वरिष्ठ IAS अधिकारी राजीव वर्मा(Rajiv Verma) को इस पद पर नियुक्त किया गया है। रविवार को जारी एक सरकारी आदेश में बताया गया कि वर्मा आगामी 1 अक्टूबर से कार्यभार संभालेंगे। वर्तमान मुख्य सचिव धर्मेंद्र 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके रिटायर होने के बाद राजीव वर्मा दिल्ली प्रशासन की बागडोर संभालेंगे।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली को मिली 300 नई ‘देवी’ बसेंः मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने रविवार को राजधानी को बड़ी सौगात दी। उन्होंने 300 नई DEVI (Delhi Electric Vehicle Interconnector) इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और यमुना पार क्षेत्र के लिए रेशनलाइज्ड रूट का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में सीएम गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार परिवहन क्षेत्र को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि 2026 के अंत तक दिल्ली में बसों का बेड़ा पूरी तरह इलेक्ट्रिक होगा। (पूरी खबर पढ़े)

कुख्यात काला जठेड़ी गैंग के 6 बदमाश गिरफ्तारः दिल्ली पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में खौफ फैलाने वाले कुख्यात काला जठेड़ी गैंग के खिलाफ अहम कार्रवाई की है। इस ऑपरेशन में गैंग के कुख्यात सदस्य रोहित उर्फ बच्ची समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से कई आधुनिक पिस्तौल और बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की क्राइम कंट्रोल और गैंगस्टर निवारण की योजना के तहत की गई है। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m