शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में क्रिकेट का बड़ा सट्टा पकड़ाया है। ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह पर पुलिस ने बडी कार्रवाई की है। पुलिस ने कॉल सेंटर पर दबिश देकर बुकी को पकड़ा है। पुलिस ने नगदी सहित लगभग 50 लाख रुपये का माल जब्त किया है। मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करोड़ों का लेनदेन का खुलासा हुआ है।

इंस्टाग्राम, टेलीग्राम के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा

पुलिस ने आरोपियों से ऑनलाइन सट्टा में प्रयुक्त 40 मोबाइल, 80 सिम, 177 एटीएम कार्ड, 5 लेपटाप, 02 कार, 3.54 लाख रुपये नगदी सहित लगभग 50 लाख रुपये का माल जब्त किया है। आरोपियों ने इंस्टाग्राम, टेलीग्राम के माध्यम से ऑनलाइन गेम पर सट्टे का पैनल प्राप्त कर आनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे।

30 सितंबर भस्म आरती दर्शन: बाबा महाकाल के मस्तक पर त्रिपुंड, चंदन और आभूषणों से किया श्रृंगार, 

15 लाख रुपये ऑनलाइन फ्रीज कराया

आरोपियों की टीम में बालोदा, भाटापारा छत्तीसगढ़ तथा छिंदवाडा बैतुल जिले के निवासी है। आरोपी पकडे़ ना जाये इसलिये कार और रेसिडेंसियल मल्टी में सेटअप लगाकर बेटिंग कराते थे। पुलिस की पकड से बचने के लिये फर्जी एकाउंट, फर्जी सिम का इस्तेमाल कर करते थे ट्रांजेक्सन तथा व्हाट्सएप से कांटेक्ट। पुलिस ने लगभग 15 लाख रुपये ऑनलाइन फ्रीज कराया है। आरोपियों को कम समय में बड़ा पैसा कमाने का लालच ने ऑनलाइन सटोरी बना दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H