अनिल मालवीय, सीहोर। मतदाता विशेष सघन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर सीहोर एसडीएम ने कार्रवाई की है। एसडीएम तन्मय वर्मा ने मतदाता नामावली मेपिंग कार्य में लापरवाही बरतने पर एक बीएलओ को निलंबित किया है जबकि पांच अन्य बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
छतरपुरा बीएलओ प्रवीण श्रीवास्तव निलंबित
सीहोर विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम छतरपुरा बीएलओ प्रवीण श्रीवास्तव पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही पुनमचन्द्र तिवारीग्राम बरखेडा हसन, धरमसिंह वर्मा ग्राम जानपुर बावडिया, गोविंद सिंह झलावा ग्राम शेखपुरा, सुनील गिरोठिया मतदान क्रमांक 240 सीहोर, विश्वजीत राय मुंगावली को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
Women World Cup 2025: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा मुकाबला, ट्रैफिक प्लान जारी,
निवार्चन नामावली का गहन पुनरीक्षण
बता दें कि निवार्चन नामावली का गहन पुनरीक्षण 2025 का डाटा वर्ष 2003 की निर्वाचक नामावली से मेपिंग कार्य किया जा रहा है। राजस्व विभाग और बीएलओ यह कार्य कर रहे हैं, लेकिन कई बीएलओ द्वारा समय पर मेपिंग डाटा निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।
फर्जी वोटर को पकड़ने का अभियान
विपक्षी दलों द्वारा सत्तारुढ भाजपा और निर्वाचक आयोग पर फर्जी वोटर और वोटर लिस्ट में गडबडी के गंभीर आरोप लगाए गए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को 12 सिंतबर को पत्र जारी किया गया था। जिसमें निर्वाचक नामावली का सघन पुनरीक्षण 2003 के डाटा एवं वर्ष 2025 की निवार्चक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं के विवरण की मेपिंग कार्य 19 सिंतबर तक पूर्ण करना था, बाद में इसकी तारीख में बदलाव किया गया। वर्तमान में मेपिंग कार्य जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें