PM Modi On Trumps Gaza Peace Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा युद्ध समाप्ति के लिये एक व्यापक शांति-प्रस्ताव की घोषणा की है। वाइट हाउस में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि प्रस्ताव पर इजराइल सहमत है और अब हमास के निर्णय का इंतजार है। इसे लेकर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के प्लान का स्वागत किया है। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि इससे दोनों पक्ष सहमत होंगे और शांति को रास्ता अपनाएंगे।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए एक व्यापक प्लान की घोषणा का स्वागत करते हैं। यह फिलिस्तीनी और इजराइली लोगों के साथ-साथ व्यापक पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक और स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का एक व्यवहार्य मार्ग प्रदान करता है। हमें उम्मीद है कि सभी संबंधित पक्ष राष्ट्रपति ट्रंप की पहल के पीछे एकजुट होंगे और युद्ध को खत्म करने और शांति सुनिश्चित करने के इस प्रयास का समर्थन करेंगे।

बता दें कि सोमवार देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वाइट हाउस में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गाजा युद्ध समाप्ति के लिये एक व्यापक शांति-प्रस्ताव की घोषणा की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ अपनी बैठक खत्म होने के बाद इसे ‘ऐतिहासिक दिन’ बताया। इसके बाद गाजा को लेकर ट्रंप ने 20-सूत्रीय डील को पेश किया।दोनों नेताओं का कहना है कि यदि हमास इसे स्वीकार कर लेता है तो सभी शेष बंधकों को 72 घंटे के भीतर रिहा करने का प्रावधान है। अगर हमास ऐसा नहीं करता है तो इजराइल उस पर हमला करेगा और इसमें उसका साथ अमेरिका देगा। ट्रंप ने कहा कि इजराइली सेना धीरे-धीरे गाजा से पीछे हटेगी।

ट्रंप के गाजा पीस प्लान की मुख्य बातेंः-

  1. युद्धविराम के 48 सभी बंधकों की रिहाई।
  2. स्थायी युद्धविराम लागू किया जाएगा।
  3. इजराइली सेना का गाजा से धीरे-धीरे हटना।
  4. 250 आजीवन कारावास वाले फिलिस्तीनी कैदी और 2,000 अन्य बंदियों की रिहाई।
  5. गाजा में हमास के बिना नई सरकार, जिसमें फिलिस्तीनी अथॉरिटी, अरब और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि होंगे।
  6. टेक्नोक्रेटिक (गैर-राजनीतिक) फिलिस्तीनी सरकार गाजा में बनाई जाएगी।
  7. नई सुरक्षा फोर्स जिसमें फिलिस्तीनी, अरब और मुस्लिम देशों के सैनिक होंगे।
  8. अरब और मुस्लिम देशों से आर्थिक मदद गाजा के पुनर्निर्माण और प्रशासन के लिए।
  9. फिलिस्तीनी अथॉरिटी की सीमित भागीदारी नई सरकार में बनी रहेगी।
  10. हमास को निहत्था करना और भारी हथियार और सुरंगों को नष्ट करना।
  11. हिंसा छोड़ने वाले हमास सदस्यों को माफी और गाजा में रहने की इजाजत।
  12. जो हमास सदस्य हिंसा नहीं छोड़ते, उन्हें सुरक्षित बाहर जाने की अनुमति।

नेतन्याहू ने कतर के PM से माफी मांगी

मीटिंग के दौरान नेतन्याहू ने कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जस्सिम अल थानी से फोन पर माफी मांगी है। दरअसल, इजराइल ने 9 सितंबर को कतर में हमास नेताओं को निशाना बनाकर हवाई हमले किए थे।

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 से जारी इजराइल हमास जंग में 66 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। हमास की कैद में अभी अभी भी 48 लोग बंधक हैं। इजराइल का मानना है कि इनमें से करीब 20 लोग अब भी जिंदा हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m