दिल्ली. Paytm ने अपने कस्टमर्स को तगड़ा झटका दिया है. कंपनी की Paytm Payments Bank ने बचत खाता जमा पर ब्याज दर में 50 प्वाइंट की कमी की है.
अब बैंक अपने कस्टमर्स को बचत खाते पर 3.5 फीसद ब्याज देगा. जो कि 9 नवंबर से प्रभावी होगा. पेमेंट्स बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट योजना की भी घोषणा की है, जिस पर ग्राहकों को उनकी जमा राशि पर 7.5 फीसद की दर से ब्याज दिया जाएगा.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने कहा कि आरबीआई ने रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती की है, जिसके बाद नया रेट 5.15 फीसद हो गया है. बैंक पिछले 12 महीनों में अब तक 135 आधार अंकों की कटौती कर चुका है. जिसके चलते उन्हें भी ये कदम उठाना पड़ा.