सीतापुर. जिले का 8 वर्षीय जैद सुर्खियों में है. उसकी वजह है, उसकी टूटी साइकिल. जैद उसी टूटी साइकिल से स्कूल जाता था. साइकिल की स्थिति ऐसी कि एक तरफ का हैंडल टूट गया था. वहीं एक पैडल, सीट और ब्रेक भी नहीं था. फिर भी जैद उसे जैसे-तैसे चलाता था. जिसका वीडियो जैद के एक शिक्षक ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया, जो अखिलेश यादव तक जा पहुंचा और फिर अखिलेश यादव ने बच्चे की मदद कर उसके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी.

इसे भी पढ़ें- हिंसा का होगा ‘पूरा हिसाब’! बरेली बवाल की जांच में जुटी में SIT, 1 महीने में सौंपेगी जांच रिपोर्ट, इंटरनेट सेवाएं की गई बहाल

बता दें किपूरा मामला सदरपुर थाना क्षेत्र के दुघरा गांव का है. जहां 8 साल का जैद टूटी साइकिल से स्कूल जाता था. टूटी का वीडियो जैद के शिक्षक ने सोशल मीडिया में शेयर किया. इस दौरान किसी ने जैद का वीडियो अखिलेश यादव को शेयर किया. वीडियो देखते ही अखिलेश यादव का दिल पसीब गया. फिर क्या था अखिलेश यादव ने स्थानीय नेताओं से बात कर बच्चे को तत्काल नई साइकिल दिलाने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- बड़े लोगों का छोटी गली में… अखिलेश यादव के मिलने आने को लेकर आजम खान का बड़ा बयान, जानिए सपा नेता ने ऐसा क्या कह दिया?

जैसे ही अखिलेश यादव ने जैद की मदद करने की बात कही तो सांसद आनंद भदौरिया की पत्नी और एक स्थानीय नेता नई साइकिल के साथ दुघरा गांव पहुंचे. इस दौरान सांसद की पत्नी और स्थानीय नेता ने जैद को नई साइकिल दी. नई साइकिल पाते ही जैद की खुशी मानो सातवें आसमान पर पहुंच गई.