Rajasthan News: राजस्थान के सांचौर में नेशनल हाईवे 68 पर सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में महिला कॉन्स्टेबल चूकी खींचड़ (37) की मौत हो गई. डीएसपी ऑफिस में तैनात चूकी सुबह पति प्रकाश के साथ मंदिर दर्शन के लिए गई थीं. लौटते समय उन्होंने पति को एक दुकान पर उतारा और खुद ड्यूटी के लिए निकल पड़ीं. लेकिन बिलाल अस्पताल के सामने तेज रफ्तार ट्रॉले ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस फोर्स और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए.
परिवार में गहरा सदमा
चूकी खींचड़ की शादी 2005 में प्रकाश खींचड़ से हुई थी. उनके 16 वर्षीय बेटे कुलदीप की पढ़ाई जोधपुर में चल रही है और 11 साल की बेटी कल्पना गांव में रहती है. अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार और पुलिस विभाग को शोक में डुबो दिया.
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. देर शाम चूकी खींचड़ का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव डूंगरी में राजकीय सम्मान के साथ किया गया. अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें ये खबरें
- पूर्व उपराष्ट्रपति को रिसीव करने नहीं पहुंचे कोई मंत्री: दिग्विजय ने बताया VIP प्रोटोकॉल का उल्लंघन, कहा- भाजपा नेताओं की एक ही रीति है Use and Throw
- रफ्तार ने छीन ली जिंदगी, ऑटो और मैक्स पिकअप की भिड़ंत, छात्रा और महिला की मौत
- ‘एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे..’ BSF के 61वें स्थापना दिवस समारोह में अमित शाह ने तय कर दी तारीख, 2026 तक देश को इस समस्या से कर देंगे मुक्त
- ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 की मौत: लोहे का एंगल ले जा रहा था वाहन, चालक फरार
- ओडिशा में भर्ती का नया युग: सरकार बनाएगी पारदर्शी OUSSSC कमीशन, सभी यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज मंजूरी की भर्ती अब एक ही छत के नीचे
