Stock Market Today: आज के भारतीय स्टॉक मार्केट के लिए संकेत मिले-जुले हैं. सितंबर सीरीज की मंथली एक्सपायरी के दिन FIIs और DIIs दोनों की हरकतें बाजार के रुझान को प्रभावित कर रही हैं. विदेशी निवेशक कैश में बिकवाली कर रहे हैं, लेकिन स्टॉक फ्यूचर्स में उनकी खरीदारी देखी जा रही है.
गिफ्ट निफ्टी अभी फ्लैट कारोबार कर रहा है, जबकि एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख नजर आ रहा है. अमेरिकी इंडेक्स के हरे निशान में बंद होने से निवेशकों को थोड़ा भरोसा मिला है. आज की यह परिस्थितियां संकेत देती हैं कि बाजार में उतार-चढ़ाव की संभावना बनी रहेगी और निवेशक किसी भी ट्रेड से पहले खबरों पर नजर बनाए रखें.
Also Read This: Gold Price Today : महाअष्टमी पर सोने ने फिर लगाई छलांग, जानें 30 सितंबर को देश के 10 शहरों में कितना महंगा हुआ

क्रूड ऑयल में अचानक 4% की गिरावट आई है. इराक से सप्लाई बहाल होने की खबरों ने ब्रेंट के दाम $67 के नीचे धकेल दिए हैं. वहीं, रुपए में कमजोरी ने सोने और चांदी को रिकॉर्ड ऊँचाई पर पहुँचाया है. MCX पर सोना आज 1,16,000 रुपये के पार कारोबार कर रहा है. अमेरिका ने फिल्म और फर्नीचर इंडस्ट्री पर 100% टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है, जिससे इन क्षेत्रों में उत्पादन और आयात प्रभावित हो सकता है.
Moody’s ने Tata Motors की रेटिंग पॉजिटिव से निगेटिव कर दी है और आउटलुक भी निगेटिव कर दिया है. साइबर अटैक के कारण JLR का प्रोडक्शन रुका और कंपनी के लिए यह बड़ा निगेटिव साबित हुआ. वहीं, आज 4 IPOs – Anand Rathi Share, Seshaasai Tech, Jaro Institute और Solarworld Energy की लिस्टिंग होने वाली है. Anand Rathi Share का IPO 20 गुना से अधिक भरा गया था और इसका इश्यू प्राइस 414 रुपये रहा.
Also Read This: शेयर बाजार में क्यों मच गई सनसनी ? HDFC, Tata Motors, Waaree Energies और LIC की बड़ी खबरें उड़ा सकती हैं निवेशकों की नींद …
इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) अगस्त में 4% बढ़ा है, हालांकि अनुमान से थोड़ा कम रहा. माइनिंग, इलेक्ट्रिसिटी और प्राइमरी गुड्स में बढ़ोतरी देखी गई है. मान इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और MD पर SEBI ने बाजार में कारोबार रोक दिया है और फंड डायवर्जन के आरोप में 25 लाख का जुर्माना लगाया है. कंपनी ने 2015 से 2021 तक फंड की गलत जानकारी दी थी.
अमेरिकी बाजारों में सोमवार को वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. डॉव जोन्स 46,316.07 पर, S&P 500 6,661.21 पर और नैस्डैक 22,591.15 पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में गिफ्ट निफ्टी 0.07% बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, निक्केई में 0.16% की गिरावट देखी गई और ताइवान का बाजार 1.15% बढ़कर बंद हुआ. हैंगसेंग सपाट है, जबकि कोस्पी में फ्लैट कारोबार और शंघाई कम्पोजिट में 0.41% की तेजी है.
Also Read This: एक साथ खुले तीन IPO : कहां लगाएं दांव, किसमें मिलेगा ज्यादा मुनाफा, जानिए डिटेल्स ?
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को 2,832 करोड़ रुपये की नेट सेलिंग की, जबकि घरेलू निवेशक (DIIs) 3,846 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार बने. DIIs ने 40,257 करोड़ के शेयर खरीदे और 36,411 करोड़ बेचे, जबकि FIIs ने 17,421 करोड़ खरीदे और 20,253 करोड़ बेचे. साल 2025 के आंकड़ों पर नजर डालें तो FIIs ने अब तक 2.37 लाख करोड़ के शेयर बेचे हैं, जबकि DIIs ने 5.70 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है.
Stock Market Today: आज का यह बाजार परिदृश्य संकेत देता है कि निवेशकों को सतर्क रहना होगा. क्रूड, सोना, IPOs और विदेशी-घरेलू निवेशकों की गतिविधियां बाजार के उतार-चढ़ाव को प्रभावित कर रही हैं. निवेशकों को आज किसी भी ट्रेड से पहले इन खबरों पर ध्यान देना जरूरी है.
Also Read This: RBI की अहम बैठक आज से : क्या घटने वाली है ब्याज दर? 0.25% की कटौती से सस्ते होंगे आपके लोन!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें