Rajasthan Politics: सीकर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सोमवार को हंगामे में बदल गई. जिला प्रमुख गायत्री कंवर की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अधिकारियों को जमकर घेरा. उन्होंने नरेगा और निर्माण कार्यों की सुस्ती पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आमजन के काम अटके पड़े हैं, सरकार से मंजूरी नहीं मिल रही और सुनने वाला कोई नहीं है.

टूटी सड़कों और खराब स्वास्थ्य सेवाओं पर भड़के
डोटासरा ने कहा, जिले में हालात ऐसे हैं कि काम मांगने किसके पास जाएं, मंजूरी कहीं से नहीं मिलती. सड़कों की हालत जर्जर है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है. उन्होंने एनएचएम की कार्यप्रणाली को भी कठघरे में खड़ा किया और कहा कि विभाग जनता की शिकायतों पर ध्यान ही नहीं दे रहा.
दलित युवक की मौत पर पुलिस पर सवाल
नीम का थाना क्षेत्र में दलित युवक की मौत का जिक्र करते हुए डोटासरा ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में “पोपा बाई का राज” चल रहा है, जहां जन उपयोगी काम पूरी तरह ठप पड़े हैं.
भाजपा विधायकों पर तंज
बैठक में सांसद अमराराम, विधायक राजेंद्र पारीक, हाकम अली समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, लेकिन कोई भी भाजपा विधायक नहीं पहुंचा. इस पर डोटासरा ने कहा कि क्योंकि सरकार उनकी है, इसलिए भाजपा विधायक बैठक से दूर रहे. उन्होंने टोल वसूली का मुद्दा भी उठाया और पूछा कि जब 20 साल से आसपास के गांव टोल-फ्री हैं, तो फिर कंपनी महंगे ठेके का हवाला देकर अब वसूली क्यों कर रही है?
पढ़ें ये खबरें
- माघ मेला परिक्षेत्र में फिर लगी आग, रेलवे लाइन के पास हुआ हादसा, टेंट जलकर हुए खाक, एक शख्स बुरी तरह झुलसा
- E-commerce कंपनियों पर CCPA की सख्ती: अमेजन-फ्लिपकार्ट समेत 8 कंपनियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा नियमों के उल्लंघन का आरोप, ₹44 लाख का लगा जुर्माना
- 10 करोड़ की ज्वेलरी लूट के मामले में बड़ा खुलासा, बिहार से दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में सामने आया मास्टर माइंड का नाम
- गूगल मैप ने उतारा घाट : Google Maps ने ‘थार’ को घाट की सीढ़ियों पर भेज दिया! श्रद्धालुओं और ड्राइवर की जान पर बन आई, देखें VIDEO
- CG Crime : कार सवार युवकों ने किया युवती का अपहरण, CCTV फुटेज आया सामने, पुलिस हिरासत में चार आरोपी

