Share Market Alert: शेयर बाजार मंगलवार, 30 सितंबर को तेजी के साथ खुला और फिर फिसलना का सिलसिला चालू हो गया. सेंसेक्स −86.88 (0.11%) अंकों की उछाल के साथ 80,278.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी लगभग −20.45 (0.083%) अंकों की तेजी के साथ 24,614.45 पर पहुंच गया है. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 15 कंपनियों के शेयर बढ़त में हैं और 15 कंपनियों में गिरावट देखने को मिली है. यह दर्शाता है कि बाजार में उत्साह के साथ-साथ चुनिंदा क्षेत्रों में अस्थिरता भी बनी हुई है.

सकल रूप से देखा जाए तो NSE के PSU बैंक सेक्टर में 1% से अधिक की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा मेटल, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, IT, फार्मा, प्राइवेट बैंक और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी सकारात्मक रुझान दिखाई दिया. वहीं रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया और FMCG सेक्टर में गिरावट रही.

Also Read This: शेयर बाजार में हलचल: FIIs की 2,832 करोड़ की बिकवाली, निफ्टी पर दबाव, निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह

Share Market Alert
Share Market Alert

ग्लोबल स्तर पर भी बाजार में मिश्रित संकेत देखने को मिले. जापान का निक्केई 0.045% गिरकर 45,023 पर, कोरिया का कोस्पी 0.14% बढ़कर 3,436 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.42% बढ़कर 3,878 पर कारोबार कर रहा है.

हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.027% गिरकर 26,615.76 पर बंद हुआ. अमेरिका में 29 सितंबर को डॉव जोन्स 0.15% बढ़कर 46,316 पर, नैस्डैक कंपोजिट 0.48% और S&P 500 0.26% की तेजी के साथ बंद हुए.

Also Read This: Stock Market Today: जानिए आज किन खबरों से उठ सकता है निवेशकों का दिल और कैसे बदल सकता है बाजार का रुख

Share Market Alert. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 29 सितंबर को 2,805 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 3,690 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की.

इस महीने अब तक FIIs ने कुल 32,823 करोड़ रुपये और DIIs ने 59,181 करोड़ रुपये की खरीदी की है. पिछले महीने भी विदेशी निवेशकों ने 46,902 करोड़ रुपये और घरेलू निवेशकों ने 94,828 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

Also Read This: Gold Price Today : महाअष्टमी पर सोने ने फिर लगाई छलांग, जानें 30 सितंबर को देश के 10 शहरों में कितना महंगा हुआ

निवेशकों की नजरें अब नए IPOs पर भी हैं. मुंबई की इंजीनियर्ड फैब्रिक बनाने वाली कंपनी कुसुमगार लिमिटेड ने IPO के लिए DRHP SEBI में फाइल किया है. कंपनी इस IPO के माध्यम से 650 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.

सोमवार, 29 सितंबर को बाजार ने मिलाजुला प्रदर्शन किया था. सेंसेक्स 62 अंक गिरकर 80,364 पर और निफ्टी 20 अंक गिरकर 24,634 पर बंद हुआ था. इस दिन सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही. सरकारी बैंक सेक्टर, ऑयल एंड गैस और रियल्टी में तेजी रही, जबकि मीडिया, ऑटो, IT, फार्मा और प्राइवेट बैंक सेक्टर में गिरावट देखने को मिली.

Share Market Alert. विशेषज्ञों का मानना है कि मंगलवार की तेजी और सकारात्मक सेक्टोरल रुझान निवेशकों को थोड़ा स्थिर वातावरण देंगे, लेकिन वैश्विक बाजारों के मिश्रित संकेत और FIIs की बिकवाली निवेशकों को सतर्क रहने की चेतावनी भी दे रहे हैं. ऐसे में निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने पोर्टफोलियो में संतुलन बनाए रखें और उच्च जोखिम वाले सौदों में जल्दबाजी न करें.

Also Read This: शेयर बाजार में क्यों मच गई सनसनी ? HDFC, Tata Motors, Waaree Energies और LIC की बड़ी खबरें उड़ा सकती हैं निवेशकों की नींद …