SEBI New Rules for Intraday Trading: भारतीय शेयर बाजार में अगले हफ्ते से एक बड़ा बदलाव आने वाला है. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) 1 अक्टूबर 2025 से इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए नया नियम लागू कर रहा है. इसका मकसद है बाजार में अनावश्यक उतार-चढ़ाव और जोखिम को रोकना. खासतौर पर ऑप्शन एक्सपायरी डे पर भारी अस्थिरता को कम करना इस कदम के पीछे की मुख्य वजह मानी जा रही है.
SEBI के नए सर्कुलर के मुताबिक, अब किसी भी ट्रेडिंग एंटिटी की नेट इंट्राडे पोजिशन (फ्यूचर्स इक्विवेलेंट बेसिस पर) 5,000 करोड़ रुपये से अधिक नहीं हो सकेगी. वहीं, ग्रॉस पोजिशन लिमिट को ₹10,000 करोड़ तय किया गया है, जो वर्तमान एंड-ऑफ-डे लिमिट के बराबर है.
Also Read This: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव: तेजी से शुरुआत के बाद सेंसेक्स-निफ्टी फिसले, क्या करें निवेशक ?

स्टॉक एक्सचेंजों को ट्रेडिंग के दौरान कम से कम चार बार रैंडम स्नैपशॉट लेकर पोजिशन की निगरानी करनी होगी. इनमें से एक स्नैपशॉट दोपहर 2:45 से 3:30 बजे के बीच अनिवार्य होगा, ताकि सेशन के अंतिम घंटे में होने वाली भारी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.
SEBI New Rules for Intraday Trading. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जाएगा. एक्सचेंज उल्लंघन करने वाली एंटिटी के ट्रेडिंग पैटर्न की जांच करेगा, क्लाइंट से स्पष्टीकरण मांगेगा और जरूरत पड़ने पर SEBI की सर्विलांस मीटिंग में केस रिपोर्ट किया जाएगा. एक्सपायरी डे पर बड़े सौदे करने पर अतिरिक्त पेनाल्टी या सर्विलांस डिपॉजिट लगाया जा सकता है.
Also Read This: शेयर बाजार में हलचल: FIIs की 2,832 करोड़ की बिकवाली, निफ्टी पर दबाव, निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह
इस कदम के पीछे पिछले महीनों में बाजार में कुछ ट्रेडिंग संस्थाओं द्वारा असामान्य रूप से बड़े सौदे करने की घटनाओं ने SEBI को सतर्क किया. खासतौर पर एक्सपायरी डे पर बड़ी पोजिशन लेने से बाजार अस्थिर होता रहा और इसका कुछ लोग गलत फायदा उठाते रहे हैं. Jane Street Group से जुड़ी कथित हेराफेरी ने भी नियामक को कड़ा कदम उठाने के लिए प्रेरित किया.
SEBI New Rules for Intraday Trading. SEBI का मानना है कि नए नियम निवेशकों और ट्रेडिंग संस्थाओं के लिए एक स्पष्ट ढांचा देंगे, जिससे बड़े सौदों से उत्पन्न जोखिम को नियंत्रित किया जा सके. यह कदम 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा, जबकि एक्सपायरी डे उल्लंघन के दंड 6 दिसंबर 2025 से प्रभावी होंगे. निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपनी ट्रेडिंग रणनीतियों को संशोधित करें और अत्यधिक जोखिम वाले सौदों से बचें.
Also Read This: Stock Market Today: जानिए आज किन खबरों से उठ सकता है निवेशकों का दिल और कैसे बदल सकता है बाजार का रुख
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें