पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने सोमवार को कई आईएएस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी कर दी है। इन बदलावों को चुनाव से पहले की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। सरकार ने अनुभवी अधिकारियों को अहम विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है ताकि चुनावी प्रक्रिया में प्रशासनिक स्तर पर कोई कमजोरी न रह जाए।

कंवल तनुज को इस विभाग की कमान

2010 बैच के आईएएस अधिकारी कंवल तनुज को योजना एवं विकास विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। वे अब तक लघु जल संसाधन विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत थे। अब उन्हें बिहार की योजनाओं और विकास कार्यों की निगरानी की अहम जिम्मेदारी दी गई है।

इनको वित्त विभाग के संयुक्त सचिव

2013 बैच के अधिकारी डॉ. जितेन्द्र गुप्ता को वित्त विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है। इससे पहले वे बिहार राज्य योजना में संयुक्त सचिव के तौर पर कार्य कर रहे थे। वित्त विभाग में उनकी नियुक्ति को चुनावी बजट और व्यय प्रबंधन से जोड़कर देखा जा रहा है।

गृह विभाग में नई नियुक्ति

2023 बैच के आईएएस अधिकारी जो अब तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में प्रशिक्षणरत थे को अब गृह विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी (OSD) बनाया गया है। गृह विभाग में इस नियुक्ति को चुनावी लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

आलोक कुमार को फिर से मिली ये कमान

2007 बैच के वरिष्ठ अधिकारी आलोक कुमार जो वर्तमान में श्रम संसाधन विभाग में विशेष सचिव के पद पर थे, को अब पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेदारी दोबारा सौंपी गई है। इससे पहले भी वे इसी विभाग में रह चुके हैं, इसलिए उन्हें विभाग की अच्छी समझ है।

निशांत सिहारा को सामान्य प्रशासन विभाग में मिली भूमिका

2022 बैच के आईएएस अधिकारी निशांत सिहारा को सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी (OSD) नियुक्त किया गया है। वे पहले से ही इस विभाग में योगदान दे चुके थे और अब उन्हें नियमित जिम्मेदारी दी गई है।

चुनाव से पहले प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर

इन तबादलों को चुनाव आयोग की संभावित अधिसूचना से पहले की प्रशासनिक तैयारी माना जा रहा है। विभागीय संतुलन बनाए रखने और चुनावी कार्य में दक्षता सुनिश्चित करने के लिए अनुभवी और प्रशिक्षित अधिकारियों को प्रमुख पदों पर तैनात किया जा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी बदलाव देखे जा सकते हैं।