विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेश के जिला पंचायतों और नगर निगम से लेकर नगर पालिका और नगर पंचायतों तक के प्रतिनिधियों से बातचीत की. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत का परचम लहराने और भाजपा समर्थित उम्मीदवार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सदन में पहुंचने की बात दोहराई है.

इसे भी पढ़ें- न एक हैंडल, न एक पैडल और न ही ब्रेक…जैद की साइकिल का VIDEO देख चौंक गए अखिलेश यादव, फिर जो किया खिल उठा 8 साल के बच्चे का चेहरा

कानपुर नगर निगम से महापौर प्रमिला पांडेय ने अपने बातचीत में बताया कि सीएम ने निर्देश दिया है कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाए, जबकि इसकी सतत निगरानी जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाना सुनिश्चित हो. इसके साथ ही प्रदेश और देश के विकास के लिए राजस्व को भी बढ़ाया जाने पर विचार करने की आवश्यकता पर मुख्यमंत्री ने बल दिया.

इसे भी पढ़ें- हिंसा का होगा ‘पूरा हिसाब’! बरेली बवाल की जांच में जुटी में SIT, 1 महीने में सौंपेगी जांच रिपोर्ट, इंटरनेट सेवाएं की गई बहाल

प्रमिला पांडेय ने आगे बताया कि जनता और खासतौर पर रेहड़ी दुकानदारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए भी विशेष तौर पर अभियान चलाया जाए जिससे कि उनको रोजगार बढ़ोत्तरी के साथ मुख्य धारा में लाया जा सके. सीएम के उद्बोधन में स्पष्ट था कि सरकार का कार्य जनहित के हो न कि जनता को रूष्ट करने के मनोभाव से कार्य किया जाए.

इसे भी पढ़ें- बड़े लोगों का छोटी गली में… अखिलेश यादव के मिलने आने को लेकर आजम खान का बड़ा बयान, जानिए सपा नेता ने ऐसा क्या कह दिया?

विधानसभा चुनाव से पहले ‘लिटमस टेस्ट’

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2027 से पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सभी सियासी दल लिटमस टेस्ट के तौर पर देख रहे हैं. ऐसे में सत्ता पर आसीन भाजपा और उसके घटक दल गांव की सरकार में अपनी दखल को बरकरार रखने और फिर विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित रखने के लिए अपने समीकरण को साधना चाहते हैं.