देहरादून. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने UKSSSC पेपर लीक मामले में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. करन माहरा ने कहा, उत्तराखंड में लगातार हो रहे पेपर लीक घोटाले ने लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार और नकल माफियाओं की मिलीभगत से युवाओं का विश्वास पूरी तरह से टूट चुका है. सरकार बार-बार जांच और कार्रवाई के नाम पर युवाओं को गुमराह कर रही है, लेकिन अब यह अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसी क्रम में 3 अक्टूबर 2025 को उत्तराखंड कांग्रेस ‘मुख्यमंत्री आवास घेराव’ करेगी. यह घेराव उन बेरोजगार युवाओं की आवाज़ है, जिनके सपनों को बार-बार कुचला गया है.
इसे भी पढ़ें- आंखों के सामने उजड़ी दुनिया: मंगेतर से वीडियो कॉल पर बात कर रहे युवक ने किया सुसाइड, प्रतियोगी परीक्षा की कर रहा था तैयारी
इससे पहले पेपरलीक को लेकर करन माहरा ने कहा था कि BJP का दूसरा नाम है – पेपर चोर! देशभर में बार-बार होने वाले पेपर लीक ने करोड़ों मेहनती युवाओं की ज़िंदगी और सपनों को तबाह कर दिया है. उत्तराखंड का UKSSSC पेपर लीक इसका ताज़ा उदाहरण है। लाखों युवाओं ने दिन-रात मेहनत की, लेकिन BJP ने चोरी से उनकी पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया.
इसे भी पढ़ें- चारधाम यात्रा 2025: गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने की तारीख घोषित, जानें श्रद्धालु कब तक कर सकेंगे दर्शन
करण माहरा ने ये भी कहा था कि हम लगातार मांग कर रहे हैं कि पेपर लीक रोकने के लिए मज़बूत और पारदर्शी सिस्टम बनाया जाए, लेकिन मोदी सरकार इस पर आंखें मूंदकर बैठी है – क्योंकि उन्हें युवाओं की बेरोज़गारी की नहीं, बल्कि अपनी सत्ता की चिंता है. बेरोजगारी आज देश की सबसे बड़ी समस्या है और यह सीधे तौर पर वोट चोरी से जुड़ी है. पेपर चोरों को पता है – अगर युवाओं को रोज़गार नहीं भी मिलेगा, तो भी वे चुनाव में वोट चोरी करके सत्ता में बने रहेंगे. युवा सड़कों पर हैं और नारा दे रहे हैं – ‘पेपर चोर, गद्दी छोड़! यह सिर्फ़ युवाओं की नौकरी की लड़ाई नहीं है, यह न्याय और लोकतंत्र की लड़ाई है. मैं हर छात्र और युवा के साथ इस न्याय की लड़ाई में मजबूती से खड़ा हूं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें