कुंदन कुमार/पटना। शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर मंगलवार को पूरे बिहार में मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से की जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश भी देवी आराधना में लीन नजर आए। उन्होंने राजधानी के प्रमुख मंदिर में जाकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और राज्य की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा।

सुबह-सुबह शीतला माता मंदिर पहुंचे सीएम

नीतीश कुमार ने सबसे पहले मंगलवार सुबह पटना के शीतला माता मंदिर पहुंचकर मां का दर्शन किया। उन्होंने विधिवत पूजन कर महागौरी के चरणों में पुष्प अर्पित किए। मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ के बीच सीएम की सादगी और श्रद्धा भी देखने लायक रही।

बड़ी पटन देवी और छोटी पटन देवी मंदिर में भी की पूजा

शीतला माता मंदिर के बाद मुख्यमंत्री सीधे बड़ी पटन देवी मंदिर पहुंचे, जो कि पटना की प्राचीन शक्ति पीठों में से एक है। यहां उन्होंने मां पटनेश्वरी की पूजा कर बिहारवासियों के कल्याण की कामना की। इसके बाद उन्होंने छोटी पटन देवी मंदिर जाकर भी मां दुर्गा के दर्शन किए।
बड़ी और छोटी पटन देवी मंदिर दोनों स्थान नवरात्र के दौरान बिहार भर के श्रद्धालुओं के आस्था के केंद्र बनते हैं। यहां दिनभर भक्तों की लंबी कतारें लगी रहती हैं।

महागौरी की आराधना में जुटे श्रद्धालु

नवरात्र की अष्टमी पर पूरे प्रदेश के दुर्गा पंडालों और मंदिरों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। महागौरी की पूजा विशेष रूप से सौंदर्य, शांति और सिद्धि प्रदान करने वाली मानी जाती है। पंडालों में मां की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ रही है, वहीं मंदिरों में भक्तजन कन्या पूजन और हवन कर रहे हैं।