शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के 27 अवैध मदरसों में 556 हिंदू बच्चों को बिना मंजूरी के कुरान-हदीस पढ़ाने और धर्मांतरण की साजिश रचने के आरोपों ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव से 15 दिनों में जवाब मांगा है। इस बीच, BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने कठोर कार्रवाई की मांग की है, जबकि कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए शिक्षा विभाग की नाकामी उजागर की।

READ MORE: घोर कलयुगः 19 साल के युवक को 25 साल की मौसी से हुआ प्यार, शादी करने दस्तावेज में अजब गजब हेराफेरी

24 सितंबर 2025 को NHRC के पास दर्ज शिकायत मुरैना के इस्लामपुरा, जौरा, पोरसा, अंबाह, कैलारस, सबलगढ़ आदि इलाकों के मदरसों से जुड़ी है। शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि ये गैर-पंजीकृत मदरसे गरीब हिंदू परिवारों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा-भोजन के लालच में भर्ती कर इस्लामी ग्रंथ पढ़ा रहे हैं। मुख्य आरोप:अवैध धार्मिक शिक्षा: सरकारी नियमों के बिना गैर-मुस्लिम बच्चों को कुरान-हदीस की तालीम, जो बाल अधिकारों का उल्लंघन है। NHRC ने 26 सितंबर को प्रमुख सचिव को नोटिस जारी किया, जिसमें अनुच्छेद 21 (जीवन का अधिकार) और 25 (धार्मिक स्वतंत्रता) का हवाला दिया गया। आयोग ने निर्देश दिए कि संयुक्त टीम से जांच हो, बच्चों को सुरक्षित निकाला जाए और 11 अक्टूबर तक रिपोर्ट सौंपी जाए। 

BJP विधायक रामेश्वर शर्मा का आक्रामक बयान

भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने NHRC शिकायत पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “किसी को भी जबरन दूसरे धर्म का ज्ञान देना और मदरसों में बुलाकर पढ़ाना न्यायोचित नहीं। मध्य प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग कठोर कार्रवाई करेगा।” शर्मा ने आगे जोर देकर कहा: जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) और कलेक्टर को निर्देश देकर परिस्थितियों की जांच कराई जाएगी। “कितने बच्चे जा रहे हैं, कौन सा मौलवी डरा-धमका या प्रलोभन देकर शिक्षा दे रहा है, इसकी गहन पड़ताल होगी।” ऐसे मदरसों पर ताले लगवाए जाएंगे, जहां सनातनी, हिंदू, जैन, बौद्ध या सिख बच्चों को इस्लाम की तालीम दी जा रही हो। ऐसा कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का सरकार पर हमला 

विपक्ष ने मौके का फायदा उठाते हुए सरकार को घेरा। भोपाल से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा, “मदरसों में हिंदू बच्चे पढ़ रहे हैं तो शिक्षा विभाग क्या कर रहा है? सरकार लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाती है, लेकिन अमल शून्य। सिर्फ ‘इवेंट मैनेजमेंट’ चल रहा है।” उन्होंने सवाल उठाए: DEO, शिक्षा अधिकारी और विभाग की भूमिका क्या है? उन्होंने कहा कि BJP सिर्फ लोगों को धर्म-जाति के आधार पर बांटकर वोट लेने का काम करती है। वास्तविक मुद्दों पर ध्यान न देकर सियासी नौटंकी करती है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H