देपालपुर(इंदौर)। स्वच्छता में पिछड़ने के बाद देपालपुर नगर परिषद को अब इंदौर नगर निगम नंबर वन बनाएगा। इंदौर नगर निगम ने स्वच्छ बनाने की कवायद तेज कर दी है। इसे लेकर हाल ही में इंदौर नगर निगम और देपालपुर नगर परिषद के बीच एमओयू भी साइन हुआ है। इसे लेकर एक बैठक भी हुई। जिसमें नगर को अव्वल लाने का संकल्प लिया गया हैं।

इंदौर नगर निगम ने अब देपालपुर नगर को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी ली है। इसी कड़ी में देपालपुर नगर परिषद सभा कक्ष में देपालपुर अनुविभागीय अधिकारी राकेश मोहन त्रिपाठी, अनुविभागीय दंडाधिकारी संघ प्रिय सम्राट, नगर परिषद सीएमओ बहादुर सिंह रघुवंशी, उपाध्यक्ष गोपाल कटेसरिया, अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश पुरी गोस्वामी ने परिषद के पार्षदों के साथ नगरवासियों के साथ ही व्यापारियों की बैठक ली।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के 27 मदरसों में 556 हिंदू बच्चों के कथित धर्मांतरण का आरोप, NHRC ने सरकार से मांगा जवाब, BJP-कांग्रेस में तीखी जंग

इस बैठक में देपालपुर नगर को किस तरह से साफ और स्वच्छ नगर बनाया जा सके और किस तरह देपालपुर का नाम सफाई में अव्वल आए, इन विषयों पर चर्चा की गई। वहीं अधिकारियों- जनप्रतिनिधियों ने व्यापारियों व मौजूद जनों से अपील करते हुए कहा कि हमें एक दूसरे को नहीं बल्कि स्वयं को स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर सबसे पहले खुद से नगर हित में एवं नागरिक अनुशासन का पालन करते हुए स्वच्छता पर ध्यान देना है। नगर को साफ और स्वच्छ बनाना है। वहीं बैठक में स्वच्छता पर किस तरह से कार्य किया जाए, कैसे आमजन को समझाइश दी जाए इन विषय पर भी चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें: MP के स्कूलों में तैयार होंगे भविष्य के नेताः शुरुआत 55 नवोदय और 55 एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूलों से होगी

विधायक मनोज पटेल ने भी बीते दिन नगर परिषद में हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच कहा था कि देपालपुर को हमें साफ स्वच्छ नगर के रूप में सर्वोच्च स्थल पर स्थापित करना है। जिसको लेकर हम सबको एक साथ होकर आगे आना होगा और जन-जन के सहयोग और नागरिक अनुशासन से नगर को साफ और स्वच्छ नगर के मुख्य पायदान पर पहुंचना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H