कुंदन कुमार/ पटना। बिहार की सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है। हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा और भोजपुरी अभिनेता-गायक पवन सिंह की मुलाकात पर राजद (RJD) के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बड़ा बयान देते हुए बीजेपी पर सीधा हमला बोला है। एजाज ने कहा कि बीजेपी अब तिनके-तिनके को जोड़कर महल खड़ा करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा।

तेजस्वी यादव पर जनता का भरोसा कायम

एजाज अहमद ने कहा कि बिहार की जनता आज भी पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में पूरी आस्था रखती है। उन्होंने दावा किया कि जनता जान चुकी है कि कौन उनके हक में काम कर रहा है और कौन सिर्फ सत्ता की भूख में राजनीति कर रहा है।

शाहाबाद में इंडिया गठबंधन मजबूत

RJD प्रवक्ता ने विशेष रूप से शाहाबाद क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि यहां इंडिया गठबंधन और अधिक मजबूत हुआ है, जबकि बीजेपी और उसके सहयोगी दल सिर्फ दिखावटी एकजुटता का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा इन लोगों को यह भ्रम हो गया है कि ये एकजुट होकर शाहाबाद क्षेत्र में इंडिया गठबंधन को मात दे देंगे। लेकिन हकीकत ये है कि न सिर्फ शाहाबाद बल्कि पूरा बिहार आज तेजस्वी यादव के साथ खड़ा है।

राजनीतिक स्टंटबाज़ी से जनता प्रभावित नहीं

एजाज अहमद ने कुशवाहा और पवन सिंह की मुलाकात को सिर्फ एक पॉलिटिकल स्टंट करार दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की मुलाकातों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि बिहार की जनता अब बेहद सजग और समझदार हो चुकी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब वो समय गया जब लोगों को सिर्फ चेहरों और नामों से बहकाया जा सकता था। अब जनता काम देखती है, नीयत देखती है, और तेजस्वी यादव की नीयत भी साफ है और काम भी।

भाजपा पर बोला हमला जोड़-तोड़ से नहीं मिलती जीत

एजाज ने कहा कि बीजेपी को यह समझ लेना चाहिए कि जोड़-तोड़ और फिल्मी चेहरों से राजनीति नहीं चलती। जनता का समर्थन जमीनी मुद्दों और काम के आधार पर मिलता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आगामी चुनावों में बीजेपी की यह रणनीति पूरी तरह फ्लॉप साबित होगी और इंडिया गठबंधन बिहार में और अधिक मजबूती के साथ उभरेगा।