लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा करते हुए सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा, भाजपा सरकार में महिलाओं और बेटियों के साथ अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. बेटियां सुरक्षित नहीं है. महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार के सारे दावे झूठे हैं. प्रदेश भर में हर दिन कई-कई बेटियों के साथ जघन्य अपराध हो रहे हैं. अपराधी तत्वों में कानून का कोई डर नहीं है. महिलाओं के साथ अपराध में उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा हो रहे है. प्रदेश में बढ़ती अपराधिक घटनाओं से लोगों में चिंता और डर का माहौल है. लोग भाजपा सरकार से ऊब गए हैं. इसे हटाने के लिए तैयार हैं. 2027 में जनता भाजपा के झूठ का अंत कर देगी.
इसे भी पढ़ें- न एक हैंडल, न एक पैडल और न ही ब्रेक…जैद की साइकिल का VIDEO देख चौंक गए अखिलेश यादव, फिर जो किया खिल उठा 8 साल के बच्चे का चेहरा
अखिलेश यादव ने आगे कहा, मैनपुरी में शनिवार के दिन 11वीं की छात्रा की गला घोटकर हत्या हो गई. शनिवार को ही अम्बेडकरनगर के मालीपुर थाना क्षेत्र में दलित छात्रा का शव खेत में मिला. स्कूल गई छात्रा की हत्या हो गई. संतकबीर नगर में कम्प्यूटर सेंटर पर काम करने वाली महिला की हत्या कर लाश नहर में फेंक दी गई. लखनऊ के चिनहट में महिला से दुष्कर्म. ये घटनाएं उदाहरण मात्र है. प्रदेश में हर दिन इसी तरह की घटनाएं हो रही हैं.
इसे भी पढ़ें- हिंसा का होगा ‘पूरा हिसाब’! बरेली बवाल की जांच में जुटी में SIT, 1 महीने में सौंपेगी जांच रिपोर्ट, इंटरनेट सेवाएं की गई बहाल
अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि भाजपा सरकार के पास झूठे वादे और झूठे दावों के अलावा कुछ नहीं है. इनका एन्टी रोमियो स्क्वॉड सिर्फ कागजों पर है. भाजपा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. सरकार अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण करने के बजाय अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ बदले की भावना से काम करती है. इस सरकार ने सत्ता में आने के बाद महिला सुरक्षा को लेकर समाजवादी सरकार में बनाई गई 1090 वूमेन पावर लाइन सेवा को बर्बाद कर दिया. भाजपा सरकार कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा समेत सभी मामलों में बुरी तरह विफल साबित हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें