कानपुर. सपा नेता आजम खान के बाद कानपुर से सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी 34 महीने बाद जेल से रिहा होंगे. इरफान सोलंकी को लेने के लिए उनकी विधायक पत्नी नसीम सोलंकी अपने बेटों और समर्थकों के साथ जेल पहुंची हैं. रिहाई की प्रकिया शुरू हो गई है. किसी भी वक्त इरफान सोलंकी की रिहाई हो सकती है. ऐसे में समर्थकों की भीड़ जेल के पास मौजूद है.

इसे भी पढ़ें- न एक हैंडल, न एक पैडल और न ही ब्रेक…जैद की साइकिल का VIDEO देख चौंक गए अखिलेश यादव, फिर जो किया खिल उठा 8 साल के बच्चे का चेहरा

बता दें कि इरफान सोलंकी 2 दिसंबर 2022 से जेल में बंद हैं. गैंगस्टर एक्ट मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इरफान सोलंकी को 4 दिन पहले जमानत दी थी. जमानत मिलने के अगले दिन ही इरफान सोलंकी की रिहाई होनी थी. लेकिन हाईकोर्ट के द्वारा दस्तावेज कानपुर जेल भेजे जाने के कारण रिहाई अटक गई थी. हालांकि, आज इरफार सोलंकी 34 महीने बाद जेल से रिहा हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- ‘इसलिए मैं अकेले ही इस लड़ाई को…’, रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर रावण को बताया चरित्रहीन, जाटव समाज को लेकर कह दी बड़ी बात

दर्ज हैं 10 केस

पूर्व विधायक इरफान सोलंकी पर कुल 10 केस दर्ज हैं. कानपुर में महिला के प्लॉट पर आगजनी मामले में उन्हें 7 साल की सजा हुई थी. जिसकी वजह से उनकी विधायकी भी चली गई. विधायकी जाने के बाद उस सीट पर उपचुनाव कराया गया. उपचुनाव में सपा ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को चुनावी मैदान में उतारा और वे चुनाव जीतकर विधायक बनीं.