सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रावटी में स्थित जैन पब्लिक स्कूल में उस समय बवाल मच गया, जब एक छात्र की एसएलसी ( टीसी ) लेने पहुंचे बड़े पिता और स्कूल प्रबंधन के बीच जमकर विवाद हो गया। आरोप है कि डायरेक्टर राजेश जैन ने अभिभावक को थप्पड़ जड़कर धक्का मारते हुए स्कूल से बाहर निकाल दिया। वहीं प्रिंसिपल मनाली ओझा का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह साफ कहती दिख रही हैं। “मेरे हसबैंड पुलिस कमिश्नर हैं, मैं किसी से नहीं डरती। एक फोन करूंगी तो वो यहीं आ जाएंगे।”
READ MORE: राजगढ़ के नेवज नदी में युवती के शव मिलने का मामला: गैंगरेप-हत्या नहीं सुसाइड निकली लड़की की मौत, लव जिहाद के आरोपों के बीच पुलिस ने की कार्रवाई
दरअसल गांव के ईश्वरलाल गुर्जर अपने भतीजे गुरमीत की टीसी लेने स्कूल पहुंचे थे। उनका कहना है कि पिछले साल बच्चे ने आधा सत्र ही पढ़ाई की थी, फीस भी पूरी भरी थी। इस साल बच्चा स्कूल गया ही नहीं, तो फीस किस बात की? लेकिन डायरेक्टर राजेश सोनी ने टीसी तभी देने की बात कही जब बकाया फीस जमा की जाए। इसी बात पर बहस बढ़ी और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
डायरेक्टर गुस्से से आगबबूला हो गए
ईश्वरलाल ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया तो डायरेक्टर गुस्से से आगबबूला हो गए। उन्होंने धक्का देकर बाहर निकाला, मोबाइल गिरा दिया और थप्पड़ भी मार दिया। अभिभावक ने इस पूरे मामले की शिकायत रावटी थाने और संकुल केंद्र के प्रिंसिपल से लिखित में की है। अब इस मामले को लेकर एबीवीपी ने आज रावटी में जोरदार प्रदर्शन किया और रावटी के जैन स्कूल के संचालक राजेश जैन और प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस प्रकरण की जांच करने तहसीलदार वंदना किराड़े भी पहुंची और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इधर मामले के तूल पकड़ने के बाद स्कूल के डायरेक्टर राजेश सोनी ने पक्ष रखते हुए कहा कि टीसी केवल बच्चे के पिता को दी जाती है, चाचा या अन्य रिश्तेदार को नहीं। आवेदन पत्र पर बच्चे के हस्ताक्षर थे जबकि नियम के अनुसार पिता के होने चाहिए। वीडियो को एडिट कर पेश किया गया है। प्रिंसिपल ने यह कहा था कि उनके पति कमिश्नर के अधीन काम करते हैं, ना कि वह स्वयं कमिश्नर हैं।
अभिभावक की मांग स्कूल की मान्यता रद्द हो
ईश्वरलाल ने शिकायत में कहा उन्हें टीसी देने से मना किया गया। डायरेक्टर ने उनके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया। प्रिंसिपल ने खुलेआम धमकी दी कि उनका पति कमिश्नर है। उन्होंने स्कूल की मान्यता निरस्त कर प्रिंसिपल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें