योगेश पाराशर, मुरैना। जिले के रामपुरकलां पंचायत के सचिव वीरभान जादौन की खड़ी हुई बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक में आग लगने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ग्रामीणों ने पंचायत भवन ऑफिस पहुंचकर सचिव को सूचना दी। तब तक बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। इस मामले में बाइक में जानबूझकर आग लगाना प्रतीत हो रहा है। वजह है कि पास ही रखी एक बोलेरो की तीन पहियों की हवा भी निकाली गई है।
गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी
दरअसल पंचायत सचिव वीरभान सिंह जादौन रोज की तरह अपनी बाइक सरपंच के मकान के पास रखकर ऑफिस चले गए। जब वहां से एक व्यक्ति निकल रहा था तब उसकी नजर जलती बाइक पर पड़ी। उसने तुरंत पास में ऑफिस पर बैठे सचिव और अन्य कर्मचारियों को अवगत कराया। तब बाहर निकलकर देखा तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
बोलेरो के पहिए की हवा भी निकली मिली
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि पास ही रखी एक बोलेरो के पहिए की हवा भी निकाली गई थी। जिससे इस पूरे मामले में षडयंत्र दिखाई दे रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि बाइक में आग लगी या किसी ने लगाई है?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें