Asia Cup 2025 का खिताब जीतकर भारत लौटे क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का मुंबई स्थित घर पर जोरदार स्वागत किया गया। 29 सितंबर की शाम जैसे ही सूर्यकुमार अपने देवनार स्थित आवास पहुंचे, वहां फूल-मालाओं, तिरंगे और जयकारों के बीच उनका भव्य स्वागत किया गया।

सूर्यकुमार यादव की सोसायटी कॉम्प्लेक्स में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और अपने चहेते कप्तान को एक झलक पाने के लिए उत्सुक नजर आए। सोसायटी के स्थानीय निवासी और पूर्व सांसद राहुल रमेश शेवाले ने सोसायटी के पदाधिकारियों और निवासियों के साथ मिलकर सूर्यकुमार का शाल, फूल और तिरंगा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। स्वागत के दौरान पारंपरिक आरती भी उतारी गई।

इस अवसर पर सूर्यकुमार यादव ने फैंस के प्यार और उत्साह के लिए आभार व्यक्त किया। स्वागत समारोह के बाद वह दुर्गा माता के दरबार पहुंचे और माता का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने फैंस के साथ फोटो सेशन किया और बच्चों से भी मुलाकात की। इस दौरान सूर्यकुमार ने कहा, “घर आकर अच्छा लग रहा है। खेलते समय पता नहीं चलता कि इंडिया में क्या चल रहा है। यहां आकर लोगों की खुशी देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। हम खेलते हैं ताकि लोग खुश हों, और जीतकर हमें वही खुशी मिली।”

टीम ही असली ट्रॉफी

फाइनल में ट्रॉफी विवाद पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, “हम ग्राउंड पर ही खड़े थे और इंतजार कर रहे थे कि कब ट्रॉफी दी जाएगी। लेकिन अगर ट्रॉफी नहीं मिली तो कोई बात नहीं। हमारे लिए असली ट्रॉफी वह है – हमारी टीम, प्लेयर्स और ग्राउंड स्टाफ।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद किया और कहा, “अगर पीएम हमारे साथ हैं, तो खिलाड़ी खुलकर खेलते हैं।” सूर्यकुमार ने अभिषेक शर्मा, कुलदीप यादव और तिलक वर्मा को टूर्नामेंट के हीरो करार दिया। उन्होंने जोर देते हुए कहा, “क्रिकेट एक टीम गेम है। कोई एक खिलाड़ी नहीं खेलता। बल्लेबाज मैच जीतते हैं, लेकिन गेंदबाज टूर्नामेंट जीतते हैं।”

तिलक वर्मा का एयपोर्ट पर स्वागत

एशिया कप 2025 फाइनल मैच में भारत (Team India) की जीत के असली हीरो रहे तिलक वर्मा का हैदराबाद एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। 

वीडियो में उन्हें अपनी कार की सनरूफ से निकलकर सभी फैंस का अभिवादन करते देखा गया। बता दें कि तिलक को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 63 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए थे।

भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

28 सितंबर को दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 19.1 ओवर में 146 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया। यह मुकाबला दोनों देशों के बीच एशिया कप के फाइनल में पहली बार हुआ और भारत ने नौवीं बार यह खिताब जीतकर इतिहास रचा।

फाइनल के बाद ड्रामा

फाइनल के बाद कुछ विवाद भी देखने को मिला। ACC और PCB के चीफ मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले जाने की कोशिश की। टीम इंडिया ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेंगी। इसी वजह से भारतीय टीम को बिना ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाना पड़ा।

इस जीत और शानदार प्रदर्शन के बाद पूरे देश में खुशी और गर्व की लहर है। मुंबई में अपने घर लौटने पर सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया का स्वागत इस बात का प्रतीक है कि भारतीय क्रिकेट के समर्थक हमेशा अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े रहते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H