उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 17 वर्षीय छात्र ने देसी तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

घर में रखे तमंचे से खुद को गोली मारी

यह पूरा मामला जिले से बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कलवारी गांव का है। जहां 17 वर्षीय मयंक दीक्षित, जो आरडीएस इंटर कॉलेज का छात्र था। उसने घर में रखे तमंचे से खुद को गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और किशोर को खून से लथपथ पाया। परिजनों ने जैसे तैसे करके खुद को संभाला और घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: 34 महीने बाद टूटी बेड़िया! सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी जेल से हो रहे रिहा, बेटों के साथ लेने पहुंची पत्नी

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही उन्नाव पुलिस मौके पर पहुंची और शव और तमंचा कब्जे में लिया। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मामले की जांच जारी है। मयंक के पिता आत्महत्या के कारणों को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पाए।