हेमंत शर्मा, इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सामने आए रैगिंग मामले ने नया मोड़ ले लिया है। कुलगुरु राकेश सिंघाई ने लल्लूराम डॉट काम से खास बातचीत में कहा कि पहले भी कुछ सीनियर छात्रों को रैगिंग में बाहर किया गया था और यह हरकत उन्हीं छात्रों की हो सकती है।

नेपाल में हुए जेन-जी प्रोटेस्ट की तर्ज पर विरोध की तैयारी

कुलगुरु ने बताया कि एंटी रैगिंग कमेटी ने जिन छात्रों के बयान लिए, उनमें यह खुलासा हुआ कि यहां नेपाल में हुए जेन-जी प्रोटेस्ट की तर्ज पर विरोध की तैयारी की जा रही थी। फर्स्ट ईयर छात्रों से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनवाकर उन्हें वायरल कैंपेन चलाने के लिए कहा गया था।

पंचायत सचिव की खड़ी बाइक धू-धूकर जल गईः वीडियो वायरल, आग लगी या लगाई गई जांच में जुटी पुलिस

छात्रों पर होगी कड़ी कार्रवाई

इतना ही नहीं, कुछ छात्रों ने हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे तक तोड़ दिए और उन्हें अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है और अब आगे की जांच पुलिस करेगी। कुलगुरु ने कहा कि दोषी पाए जाने वाले छात्रों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H