रायपुर. राजधानी रायपुर इन दिनों नवरात्रि के अवसर पर गरबे की धुनों में सराबोर है। शहर का सबसे बड़ा फैमिली गरबा महोत्सव “माय फैमिली गरबा नाइट्स” 28 सितम्बर से श्री राम बिजनेस पार्क में शुरू हुआ और पहले ही दिन से रायपुरवासियों ने शामिल होकर इसे यादगार बना दिया।

हर बार की तरह इस वर्ष भी 94.3 माय एफएम ने “माय फैमिली गरबा नाइट्स” का आयोजन किया है, जिसका उद्देश्य परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ लाकर नवरात्रि की परंपरा को और अधिक उत्सवमय बनाना है। “माय फैमिली गरबा नाइट्स” शहर का एकमात्र गरबा इवेंट है, जिसमें लोग अपने पूरे परिवार के साथ गरबा खेलने आ रहे हैं। बच्चों-बुजुर्गों समेत हर वर्ग के लोग यहां पहुंच रहे हैं और नवरात्रि को यादगार बना रहे हैं।

शुभारंभ अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू एवं छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज़ कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। दूसरे दिन महोत्सव का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध टीवी और फिल्म अभिनेत्री रश्मि देसाई रही, जिन्होंने रायपुरवासियों के साथ गरबे की थिरकती रात को और खास बना दिया। पूरा रायपुर रश्मि देसाई के साथ झूम उठा।

यहां ले सकते हैं पास

गरबा ग्राउंड में हर तरफ संगीत, नृत्य और परंपरा की गूंज रही और दर्शकों ने MYFM के आरजे के साथ जमकर आनंद लिया।
30 सितंबर को महोत्सव का आखिरी दिन है। अंतिम दिन प्रतिभागियों को पारंपरिक परिधान, नृत्य और अन्य आकर्षक श्रेणियों में कई शानदार इनाम जीतने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही संगीत और संस्कृति का अनोखा संगम इस आयोजन को अविस्मरणीय बनाएगा। श्री राम बिजनेस पार्क रायपुर में आयोजित “माय फैमिली गरबा नाइट्स” का पास 94.3 माय एफएम के ऑफिस, बुक माय शो और फाइंड योर वाइब से प्राप्त कर सकते हैं।