लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से जमीन धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने 74.68 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी अश्वनी कुमार डडसेना को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जमीन को खाली बताकर फर्जी रजिस्ट्री कराई और लाखों का चेक देने के बाद उसे बाउंस करवा दिया।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी दीनदयाल जेठूमल ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की थी। दीनदयाल ने पुलिस को बताया कि आरोपी अश्वनी ने भवन निर्मित जमीन को खाली बताते हुए अपने नाम पर फर्जी रजिस्ट्री करा ली। इसके एवज में उसने 74 लाख 68 हजार रुपये का चेक दिया, लेकिन वह बैंक में प्रस्तुत करने पर बाउंस हो गया।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बालोद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।