जमुई। बिहार में 2025 के विधानसभा चुनावों की तैयारी के बीच चुनाव आयोग के निर्देश पर जमुई जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जिले के 17 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। यह आदेश सोमवार को जमुई के पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने जारी किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जिन पुलिस अधिकारियों ने बीते चार वर्षों में से तीन साल एक ही अनुमंडल या थाना क्षेत्र में सेवा दी है उन्हें अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। यह कदम चुनाव आयोग की उस गाइडलाइन के अनुरूप है जिसमें कहा गया है कि एक ही क्षेत्र में लंबे समय तक तैनाती निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है।
17 अधिकारियों की सूची जारी
जिन 17 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें दो थानाध्यक्ष और महिला थाना की एक पदाधिकारी भी शामिल हैं। सभी को तत्काल अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का आदेश दिया गया है।

प्रमुख तबादलों में
रंजीत कुमार को खैरा थाना से हटाकर चरकापत्थर थाना का प्रभारी बनाया गया है।
रिंकु रजक को महिला थाना से चिहरा थाना का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कुंज बिहार कुमार को चिहरा थाना से हटाकर खैरा में अपर थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
चुनाव से जुड़ी इकाइयों में भी पदस्थापन
कुछ अधिकारियों को थानों से हटाकर चुनाव संबंधी विभागों में तैनात किया गया है। अनुज कुमार को महिला थाना से हटाकर चुनाव कोषांग में भेजा गया है। आयुषी को मलयपुर थाना से सिमुलतला थाना में स्थानांतरित किया गया है।
नितीश कुमार को लछुआर थाना से बिचकोरवा थाना में पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा कई अन्य थाना प्रभारियों का भी स्थानांतरण किया गया है जैसे दीपक कुमार को चंद्रमंडी से लछुआर प्रेम प्रभात को लछुआर से चिहरा रूबी कुमारी-2 को गरही से सोनो धर्मेंद्र कुमार को बरहट से झाझा प्रभात राय को गिद्धौर से चकाई
पूरे बिहार में तबादलों की लहर
यह केवल जमुई की बात नहीं है। निर्वाचन आयोग ने राज्यभर में स्पष्ट निर्देश दिया है कि निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को समय से पहले ही तैनाती से हटाया जाए, खासकर वे जो किसी एक ही क्षेत्र में लंबे समय से कार्यरत हैं। इस नीति के तहत पूरे बिहार में बड़े पैमाने पर तबादले किए जा रहे हैं ताकि कोई भी अधिकारी किसी दल या प्रत्याशी के प्रभाव में आकर निष्पक्षता से समझौता न कर सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें