उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र स्थित सरस्वती टॉकीज में शार्ट सर्किट से अचानक भीषण आग लग गई। धुएं और तेज लपटों को देखकर सिनेमा हॉल में भगदड़ मच गई। आसपास के मकानों में दहशत फैल गई और करीब 100 मीटर के दायरे में लोग घर छोड़कर बाहर निकल आए। दमकल विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पांच लोगों को सुरक्षित निकाला
बताया जा रहा है कि यह हादसा फिल्म का 12 बजे का शो शुरू होने से 2 घंटे पहले हुआ। कपड़े और फोम जैसी चीजों की वजह से आग बहुत तेजी से फैली। गनीमत रही कि घटना के दौरान थियेटर खाली था। दर्शक और स्टाफ नहीं पहुंचे थे। थियेटर के बाहरी हिस्से में रहने वाले 5 लोग फंस गए थे। जिन्हें फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया।
READ MORE: कुछ तो है जिसकी… PGT परीक्षा स्थगित करने पर उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, कह दी बड़ी बात
भीड़भाड़ वाले गंगाघाट कोतवाली इलाके में स्थित सरस्वती टॉकीज 40 साल पुरानी थी। जैसे ही टॉकीज में आग लगी। आस-पास के इलाके में अफरातफरी मच गई। फायर बिग्रेड ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें