कुंदन कुमार, पटना। बीजेपी के पावर स्टार पवन सिंह ने दिल्ली में बीजेपी और एनडीए नेताओं से मुलाकात कर बिहार का सियासी पारा एक बार फिर से बढ़ा दिया है। पवन सिंह के उपेंद्र कुशवाहा और जेपी नड्डा से मुलाकात को लेकर लालू यादव के बड़े बेटे औज जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

पैरों में गिरते रहते हैं पवन सिंह- तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, पवन सिंह कभी लखनऊ में हमारे पैर पर गिरे थे। कलाकार लोगों को यही काम होता है। खासकर ये लगातार हर किसी के पैर पर गिर रहे हैं। पवन सिंह कलाकार है, उन्हें कलाकारी करनी चाहिये, कहां चुनाव में पड़ रहे हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है, उनकी बुद्धि और विवेक अभी काम नहीं कर रहा है।

गुंडागर्दी कर रहे हैं जनसुराज वाले-तेज प्रताप

तेज प्रताप ने प्रशांत किशोर को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि, प्रशांत किशोर की पार्टी के खिलाफ पोस्टर लग रहे हैं। जनसुराज के लोग महुआ, जो हमारा क्षेत्र है, वहां हमारे लोगों पर गाड़ी चढ़ा दिया। ये लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं। जनसुराज वाले प्रशांत किशोर खुद भ्रष्टाचार करते हैं, इनका भी मामला आगे सामने आएगा।

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में वापसी लगभग तय हो चुकी है। आज मंगलवार को दिल्ली में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है।

पवन सिंह की उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात

बता दें कि आज मंगलवार की सुबह सबसे पहले पवन सिंह ने राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की। यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि लोकसभा चुनाव में पवन सिंह की बगावत के चलते ही कुशवाहा को करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों नेताओं के बीच सुलह की तस्वीर सामने आना भाजपा के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।

जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे पवन सिंह

उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात के बाद पवन सिंह, भाजपा बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और पार्टी नेता ऋतुराज सिन्हा के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात के बाद पवन सिंह की भाजपा में आधिकारिक वापसी का रास्ता साफ हो गया है। जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद जब मीडिया ने पवन सिंह से बीजेपी में वापसी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, हम बाहर ही कहां थे? हम साथ हैं। पवन सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री तक पहुंची सम्राट चौधरी और प्रशांत किशोर की लड़ाई! जन सुराज ने PM मोदी को लिखा पत्र, डिप्टी सीएम को तुरंत बर्खास्त करने की मांग